Ultraviolette F77 : भारतीय बाजार की सबसे तेज मोटरसाइकिल जो कि अपने रेंज और तेजी के लिए नंबर वन पर आती है. इस बाइक का नाम Ultraviolette F77 है. यह बाइक भारतीय बाजार में तीन वेरिएंटों के साथ में उपलब्ध है और इसमें बेहतरीन कलर ऑप्शन दिए जाते हैं. इसी के साथ में यह बाइक आपको 342 किलोमीटर तक का जबरदस्त रेंज फुल चार्ज होने के बाद देने की क्षमता रखती है. यह बाइक भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही पेश की गई थी लेकिन इसकी धाकड़ लोक की वजह से यह मार्केट को बहुत पसंद आई.
Ultraviolette F77 Feature
इस शानदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सुविधा की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा बहुत से नएटेक्नोलॉजी के फीचर का इस्तेमाल किया गया है जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, के साथ में डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटाइटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर,इसके अन्यफीचर में ब्लूटूथकनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंगपोर्ट, वॉइस असिस्टेंट, एलईडी हेडलाइट, एलईडीटेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप, सॉफ्ट गद्दार स्प्लिट सीट जिस पर आप आराम से लंबी सवारी कर सके जैसे बहुत से बेहतरीन फीचर इसमें दिए जाते हैं.
Ultraviolette F77 Engine
इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक केबैटरी परफॉर्मेंस की बातकरें तो इसमें 30 किलोवाट की मोटर दी जाती है. और इसकी बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 10.3 kw की लियोन कंपनी की बैटरी का प्रयोग किया गया है और बात करें इसके रेंज की तो यह चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लेती है और एक बार यह पूरी चार्ज होने के बाद आप इसमें 323Km का जबरदस्त रेंज दे सकती है.
Ultraviolette F77 Price
अगर इस बाइक के कीमत की बात करें तो इसको तीन वेरिएंटों के साथ में पेश किया है जिसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 3,80,000 लाख रुपया हैं. और इसका येलो कलर भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है इसको खरीदना लोग बहुत ज्यादा प्रेफर करते हैं.
यह भी पढ़े :
करने KTM का पता साफ़ आ गयी Okaya Ferrato Disruptor,लाजवाब रेंज और धांसू लुक के साथ
रॉयल एनफील्ड की छूटी करने आई KTM Duke 390, राइडर के बजट में दमदार इंजन के साथ
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
Activa का पसीना निकालने Hero ला रहा हैं तगड़े लुक वाला फीचर्स लोडेड स्कूटर, देखें डिटेल्स