TVS Star City Plus : TVS ने अपनी प्रीमियम क्वालिटी की बाइक इंडिया में लॉन्च किया है जो लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया है TVS के इस बाइक को देखने में बहुत अच्छा है साथ ही इसके लुक और डेजिंग पर कम्पनी वाले ने बहुत कम किया है यह बाइक उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है जो लोग अपने रेसिंग बाइक की तालाश करते है तो चलिए TVS Star City Plus से जुड़ी सभी जानकारी आप तक शेयर करते है ।
TVS Star City Plus Features
TVS Star City Plus एक किफायती और भरोसेमंद मोटरसाइकिल है इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें बढ़िया माइलेज , पावरफुल इंजन, ट्रांसमिशन, बेहतरीन सीटिंग, हेडलाइट, यूएसबी पोर्ट, सिंगल एबीएस, 4-स्पीड गियरबॉक्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है इस बाइक को कई वेरिएंट के साथ इंडिया में लॉन्च किया गया है।
TVS Star City Plus Engine
कंपनी ने इस बाइक को लॉन्च करते समय 109.7 cc का एकल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है इसमें उपलब्ध इंजन 7,350 RPM पर 8.08 bhp की पावर और 4,500 RPM पर 8.7 Nm का टॉर्क देता है कंपनी का दावा है कि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी बेहतर माइलेज देता है एक लीटर पेट्रोल में इस बाइक को आप 55 Km तक आसानी से चला सकते है साथ ही इसमें 8 लिटर पेट्रोल भी रख सकते है ।
TVS Star City Plus Price
बाइक के फीचर्स और Specifications को ध्यान में रखा जाए तो इस बाइक को बहुत बढ़िया बनाया गया है जो लोग इस बाइक को खरीदने की सोच रहे है उनके लिए यह बढ़िया हो सकता है इस बाइक की शुरुआती कीमत इण्डिया में ₹ 71,205 रुपये से शुरू होती है लेकिन टॉप मॉडल लेने के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करना होगा इस बाइक को आप TVS के एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है बाइक में तीन बेहतरीन राइडिंग मोड़ दिया गया है ।
यह भी पढ़े :
प्रीमियम लुक के साथ पेश है KTM की दमदार बाइक, शानदार इंजन के साथ मात्र इतनी कीमत
Bajaj Chetak करेगा सबको पीछे अपने कंटाप लुक के साथ, इतना धांसू हैं फीचर
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट