TVS Raider 125: देश में 125cc सेगमेंट में अब काफी नयी बाइक आने लगी हैं और इनकी बिक्री भी बहुत होती हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से भारतीय बाजार में TVS Raider 125 बाइक की बिक्री में तेजी देखि गयी हैं। बाइक में आपको काफी शानदार इंजन के साथ अच्छा तगड़े डिज़ाइन डिज़ाइन देखने को मिलते हैं।
125cc सेगमेंट की दमदार बाइक
TVS की इस बाइक में आपको मिल जाता हैं 124.8cc का हाई पावर इंजन, यह एक एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो की 11.38PS की पावर के साथ 11.2Nm का टॉर्क बनाता है। बाइक में आपको 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में आपको दो अलग-अलग राइडिंग मोड हैं, इको और स्पोर्ट देखने को मिलते हैं। वही बाइक में साइलेंट स्टार्ट स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम मिलता है।
फीचर्स से भरपूर TVS Raider 125
फीचर्स के तौर पर बाइक में आपको USB चार्जिंग पोर्ट, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) की सुविधा मिल जाती हैं। बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती हैं जो की ए 5-इंच TFT डिस्प्ले पर सपोर्टेड है। बाइक में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, मौसम अपडेट, संगीत नियंत्रण, कॉल/ SMS अलर्ट जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं।
56 km का मस्त माइलेज
TVS Raider 125 में आपको 14 लीटर कैपेसिटी वाली फ्यूल टैंक मिलती हैं वही इसका माइलेज 56 किलोमीटर प्रति लीटर का रहता हैं जो की इसे ग्राहकों के बीच एक बढ़िया पसंद बना देता हैं। यह भारत में 4 वेरिएंट और 7 रंगों में उपलब्ध है।
कीमतें
भारतीय बाजार में TVS Raider 125 बाइक की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 95,219 रूपए रहती हैं वही टॉप मॉडल के लिए 1.04 लाख रूपए तक जाती हैं। वही इस मुकाबला होंडा एसपी 125, हीरो ग्लैमर एक्सटेक, कीवे एसआर 125 और बजाज पल्सर एनएस 125 और हीरो एक्सट्रीम 125आर जैसी सेगमेंट की बाइक से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
कंगाली के माहौल में भी सिर्फ 2.25 लाख में आपकी बनने को तैयार Maruti की ये फेमस कार
मात्र 13 हजार में घर आ जाएगी पहाड़ो की रानी TVS Ronin, देखिये कैसे
इस ब्रांड न्यू Pulsar को घर ले जाएँ सिर्फ 35 हजार में, देखिये कैसे
Bajaj की ये बाइक देती है दमदार फीचर के साथ धांसू माइलेज, जाने इसकी डिटेल
रोज की खिट पिट करे दूर, 4.30 लाख में घर लें ये सर्वगुण सम्पन्न कार, देखें डिटेल्स