TVS Ntorq 2024: टीवीएस एनटॉर्क 125 एक बजट स्कूटर है, इसमें 124.8 सीसी का फ्यूल इंजेक्टर bs6 वाला इंजन देखने को मिल जाता है। टीवीएस के इस स्कूटर में 47 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 54 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी देखने को मिलता है। इसकी क़ीमत 84,636 हजार रुपये है। मगर इसे 10,327 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है।
TVS Ntorq 2024 का फीचर्स
TVS Ntorq 2024 स्कूटर मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें कई शानदार फीचर्स दिया गया है इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टीएफटी डिस्पले, इंजन स्टार्ट ऑफ बटन, एलइडी लाइट्स और नेविगेशन जैसे कई प्रकार की शानदार फीचर्स देखने को मिल जायेंगे है।
TVS Ntorq 2024 Engine & Mileage
टीवीएस एनटॉर्क 125 में 124.8 सीसी, सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, स्पार्क इग्निशन इंजन है। इसमें 7000 आरपीएम पर 9.38 पीएस की शक्ति और 5500 आरपीएम पर 10.5 एनएम का टॉर्क है। एनटॉर्क 125 की ईंधन टैंक क्षमता 5.8 लीटर तथा आरक्षित ईंधन क्षमता 1 लीटर है। इसकी माइलेज 47 से 54 किलोमीटर प्रति लीटर (किमी प्रति लीटर) है. एनटॉर्क 125 में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है और यह स्ट्रीट और स्पोर्ट राइडिंग मोड के साथ आता है।
TVS Ntorq 2024 Price & EMI Plan
टीवीएस एनटॉर्क 125 की एक्स-शोरूम कीमत 84,636 – 1.05 लाख रुपये है। मगर इसे 10,327 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद 72,576 का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक 2,996 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े:
Apache का चूरमा बना देती हैं Hero की ये स्पोर्टी बाइक, माइलेज भी भरोसेमंद
ग्राहकों का दिल जीतने के लिए Maruti Baleno पर आया लम सम डिस्काउंट, मुहूर्त निकाले बीना लपक लो डील
माँ के लाडलों के लिए Maruti ने लॉन्च कर दी Maruti Grand Vitara 2024, जानें क्या कुछ है खास
600km की धाकड़ रेंज के साथ युवाओ का दिल जितने आई Volvo SUV EX90 इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक SUV मार्केट का माफिया बनेगा TATA, 500 km रेंज के साथ लांच होगी Harrier इलेक्ट्रिक SUV
हैंडसम छोरो के दिलो को चुरा रही Honda की ये गुड लुकिंग बाइक, डिजिटल फीचर्स और पावर सबकुछ हैं इसमें