TVS Jupitor: दोस्तों TVS Jupitor काफी किफायती और पॉवरफुल स्कूटर हैं जो की इस सेगमेंट में काफी ज्यादा बिकता हैं। अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट कम हैं तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं हैं हम आपको इस स्कूटर को कम कीमतों में कैसे खरीदना हैं वो भी बतायेगे।
चाहे कोई कॉलेज स्टूडेंट हो या फिर कोई बुजुर्ग हर किसी को स्कूटी चलाना आसान रहता हैं और यह काफी ज्यादा किफायती भी रहती हैं। देश में कई सारी कंपनिया अपनी अपनी दमदार स्कूटर को पेश कर रहे हैं इसी में से एक बढ़िया स्कूटर हैं TVS Jupitor जिसे देश के लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं।
पॉवरफुल इंजन और माइलेज
TVS Jupitor में आपको 109.7 CC का पॉवरफुल इंजन मिलने वाला है। यह इंजन 7.88 Ps की पावर और 8.8 का Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। स्कूटर में 6 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता हैं, इस इंजन के साथ यह स्कूटर 50 km/l का मिलगे दे देती है। स्कूटर में ड्रम ब्रेक के साथ आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिलता हैं।
फीचर्स के साथ TVS Jupitor
फीचर्स के मामले में TVS Jupitor में आपको एलईडी हेडलैंप, पास-बाय स्विच, इंजन किल स्विच, पार्किंग ब्रेक, फ्रंट में 2-लीटर ग्लव बॉक्स के साथ USB मोबाइल चार्जर, इग्निशन की होल के लिए की शटर मैकेनिज्म और एक्सटर्नल फ्यूल फिलर जैसी कई उपयोगी सुविधाए मिल जाती है।
भारत में कीमतें
दोस्तों TVS Jupitor की शुरुवाती एक्स शोरूम किमत 73,340 रुपये से लेकर 89,748 रुपये के बीच रहती है। भारत में इसका मुकाबले Honda Activa 6G and Hero Pleasure Plus X-Tech, Hero Destini 125 और Suzuki Access 125 जैसे स्कूटरों के साथ रहता है।
सिर्फ 27 हजार में ऐसे खरीदे
अगर आप भी TVS Jupitor लेना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम हैं तो आप ऑनलाइन सेकंड हैंड स्कूटर को कम कीमतों में खरीद सकते हैं। बता दें की Olx वेबसाइट पर फ़िलहाल एक TVS Jupitor स्कूटर को मात्र 27 हजार रुपये में लिस्ट हुयी है। आप वहां से इसे बहुत ही कम कीमतों में खरीद सकते हैं।
इंजन | 109.7 सीसी |
पावर | 7.88 पीएस |
टॉर्क | 8.8 एनएम |
माइलेज | 50 किमी/लीटर |
वजन | 109 किग्रा |
ब्रेक | ड्रम |
यह भी पढ़े –
भारत में इस कार की बिक्री ने छुए आसमान, यकीन करना मुश्किल
Splendor का सिरदर्द बन गयी हैं Bajaj की ये बाइक, लक्ज़री और किफायती
जेब में छाई हैं कंगाली तो सिर्फ 25 हजार में खरीद लो Hf Deluxe, हो जाएगा सपना पूरा
300 किलो मीटर की धासु रेंज के साथ हाजिर है JHEV की धासु इलेक्ट्री स्कूटर मात्र इतनी कीमत
कौड़ियों के कीमत पर मिल रही Hyundai Creta, EMI के साथ अभी खरीद डालो