TVS ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम, मिल रहा ये धांसू स्कूटर किफायती कीमत पर

Nikhil Kumar
4 Min Read
TVS Jupiter Scooter

TVS Jupiter Scooter : स्कूटर इंडिया में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है जब लोग बाइक कम चलाते हैं या लोगों को आसानी से कही ट्रेवल करना होता है तब वो अपने लिए स्कूटर खरीदते है इंडिया में कई कंपनी के स्कूटर लॉन्च किया गया है जो लोगों को बहुत पसंद भी आया है. TVS Jupiter Scooter उन में से एक है यह स्कूटर अपने प्राइस का सबसे बेस्ट मॉडल स्कूटर है अगर आप भी अपने लिए एक अच्छे से स्कूटर की तलाश कर रहे है तो TVS Jupiter Scooter आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है तो चलिए इस स्कूटर के बारे में जानकारी आप तक शेयर करते हैं।

TVS Jupiter Scooter
TVS Jupiter Scooter

TVS Jupiter Scooter Features 

TVS अपनी स्कूटर और बाइक पर बहुत ज्यादा काम करता है, TVS Jupiter Scooter में मिलने वाला Features कुछ इस प्रकार है जिसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पास लाइट, ऑटोमेटिक हेडलाइट, आरामदायक सीटें, सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम, एलइडी हैडलाइट, USB चार्जिंग पोर्ट, आदि जैसे कई फीचर्स दिया है TVS के इस पुराने मॉडल को आज भी लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है ।

TVS Jupiter Scooter Engine 

इस स्कूटर को खरीदते समय इसमें आपको दो मॉडल वाले इंजन मिलता है

पहला इंजन : पहले वाले इंजन में 110cc इंजन का दिया गया है स्कूटर का यह इंजन एयर-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक इंजन है जो 7500 आरपीएम पर 7.88 PS की पावर और 8.4 Nm का टॉर्क देता है। यह स्कूटर 11.2 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन लगभग 49 किमी प्रति लीटर माइलेज देती है ।

दुसरा इंजन: स्कूटर का दुसरा इंजन 124.8cc इंजन के साथ आता है यह इंजन 8.3PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, कंपनी ने दावा किया है कि यह इंजन मजबूत लो-एंड और मिड-रेंज परफॉर्मेंस के लिए ट्यून किया गया है। साथ ही, इसमें ईको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ETFi) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे बेहतर माइलेज मिलता है।

TVS Jupiter Scooter Price

TVS Jupiter Scooter
TVS Jupiter Scooter

यह स्कूटर को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है इस स्कूटर को बहुत से प्राइस के साथ इंडिया में लॉन्च किया गया है भारत में इसकी कीमत ₹66,273 से ₹90,583 पहुंच जाता है इस स्कूटर में कई वेरिएंट शामिल है जो आप अपने हिसाब से ख़रीद सकते है। TVS के एक्स शोरूम से इस स्कूटर को आप ख़रीद सकते है ।

यह भी पढ़े :

भारतीय मार्केट में पेश हुई Maruti Suzuki Swift LXI, इसका लुक देख सब हुई दीवाने, जाने कीमत

KTM Duke 390 ने मचाया मार्केट में भूचाल, लाजवाब इंजन और प्रीमियम लुक के साथ

भारतीय मार्केट में पेश हुई Maruti Suzuki Swift LXI, इसका लुक देख सब हुई दीवाने, जाने कीमत

रॉयल एनफील्ड की छूटी करने आई KTM Duke 390, राइडर के बजट में दमदार इंजन के साथ

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment