TVS iQube: इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट देश में लगातार विस्तार कर रहा हैं, इसी बीच TVS के बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube ने बिक्री के मामले में काफी बढ़िया साबित हुआ हैं। पिछले महीने कंपनी ने इस स्कूटर के 15,000 से भी ज्यादा यूनिट बिक्री हुई हैं जो की काफी अच्छी हैं। इस स्कूटर में मिलने वाले बढ़िया फीचर्स, बॉडी बिल्ड और स्पेस के कारण इसे पसंद करते हैं।
हाई पावर मोटर
TVS iQube में लगी हुई हैं एक 3kW की हब माउंटेड मोटर जो की 4.4kW की पावर बनाती हैं जो की 82 km/h की मैक्सिमम स्पीड देती हैं। स्कूटर में आपको 3 बैटरी पैक का ऑप्शन मिल जाता हैं जिसमे – 2.2kWh, 3.4kWh और 5.1kWh पैक शामिल हैं।
150km तक की बढ़िया रेंज
रेंज की बात करे तो TVS iQube आपको 5 वेरिएंट में मिलता हैं जिसमे जिनमे आपको 75 km से लेकर 150 km तक की रेंज देखने को मिल जाती हैं। वही इन स्कूटर के बैटरीज जो चार्ज होने में 2 घंटो से लेकर 4 घंटो तक का समय लगता हैं।
फीचर्स
TVS iQube में आपको कई बढ़िया फीचर्स मिल रहे हैं जिसमे एक ऑल-LED लाइटिंग और SmartXonnect ऐप के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिल जाता हैं। स्कूटर में आपको एक डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल जाता हैं जो की नेविगेशन, जियो-फेंसिंग, रेंज इंडिकेटर, बैटरी चार्ज स्टेटस, ओवरस्पीडिंग की जानकारी मिल जाती हैं।
इतनी हैं कीमत
भारीतय बाजार में TVS iQube की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रूपए से लेकर 1.90 लाख रूपए तक रहती हैं जो की 5 वेरिएंट के अलग अलग रहती हैं। मार्केट में इसका मुकाबला एम्पीयर नेक्सस, एथर 450एस, हीरो विडा वी1 प्लस, ओला एस1 एयर, बजाज चेतक और एथर रिज्टा जैसे ई स्कूटर से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Interceptor 650 का बाजार खत्म करने आ गया Triumph Street Twin बाइक,महज 52 हजार देकर ले आये घर
Skoda Kodiaq को धोकर रख देगी Nissan X Trail कार, भारतीय बाजार में इस दिन देगी दस्तक
नौजवान युवाओ को अपना दीवाना बना रही है Keeway V302C बाइक, कीमत आपके बजट में
जून में ग्राहकों को खूब पसंद आयी TVS Apache की ये सहनशाह बाइक, हैवी लुक और बढ़िया माइलेज