TVS Apache RTR 160: अगर आप भी कोई 160cc सेगमेंट में बढ़िया सी बाइक ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काफी काम की हैं क्युकी TVS ने अपनी जून 2024 रिपोर्ट में बताया की TVS Apache RTR 160 बाइक को ग्राहकों ने काफी ज्यादा पसंद किया हैं। इस बाइक मे आपको काफी हैवी लुक के साथ बढ़िया दमदार इंजन मिल जाता हैं।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
फीचर्स के तौर पर TVS Apache RTR 160 में आपको DRLs, LED हेडलाइट, फुल्ली डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल जो की काफी यूज़फुल हैं। जिसके जरिये आपको स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टाइम, गियर इंडिकेटर जैसी जानकारी मिलती हैं। साथ यह डिजिटल मीटर कॉल/SMS/ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल जाती है।
160cc का धाकड़ इंजन
TVS Apache RTR 160 में आपको मिल जाता हैं एक 159.7cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन, यह हाई पावर इंजन काफी अच्छी पावर जनरेट करता हैं और इसमें आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता हैं जो की दमदार परफॉरमेंस के लिए बनाता हैं। बाइक में आपको दो राइडिंग मोड – अर्बन और रेन मिल जाते हैं।
45km का बढ़िया माइलेज
बाइक में परफॉरमेंस की बात करे तो यह सिर्फ 5.3 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है। वही माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 45 किलोमीटर प्रति लीटर का बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाता हैं जिजसे यह माइलेज के लिए भी एक बढ़िया ऑप्शन बन जाती हैं।
इतनी हैं कीमत
TVS Apache RTR 160 की भारतीय बाजार में कीमत 1.25 लाख रूपए से रहती हैं, यह आपको 4 वेरिएंट और 5 रंगो में उपलब्ध रहती हैं। बाइक का मुकाबला मार्केट में बजाज पल्सर एन150, हीरो एक्सट्रीम 160आर, यामाहा एफजेडएस-एफआई वी3 और होंडा एसपी160 से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
नौजवान युवाओ को अपना दीवाना बना रही है Keeway V302C बाइक, कीमत आपके बजट में
लम्बे टूर के लिए परफेक्ट है Maruti Suzuki S-Presso फैमिली कार, जानें फीचर्स
Skoda Kodiaq को धोकर रख देगी Nissan X Trail कार, भारतीय बाजार में इस दिन देगी दस्तक
3,237 रुपये की मंथली EMI पर खरीदें Hero Xtreme 125R बाइक, जानिए EMI प्लान
स्टैंडर लुक के साथ लड़कियों को दीवाना करने आया Yamaha NMAX स्कूटर