TVS Apache RTR 160 4V : टीवीस इंडिया में कई अच्छी दिखने वाली बाइक लॉन्च कर चुका है जिसको लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद भीं किया है उन बाइक में से एक है जो इंडियन बहुत ज्यादा पसंद किया गया है इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स और इंजन लोगों को और भी ज्यादा पसंद आता है जब इस बाइक को 2023 में लॉन्च किया गया था तब यह बाइक कुछ ही दिन में बहुत ज्यादा चर्चित हो गया और लोग इसको ज्यादा मात्रा में खरीदने लगे और पसंद करने लगें तो चलिए इस TVS Apache RTR 160 4V से जुड़ी सभी जानकारी आपतक शेयर करते हैं ।
TVS Apache RTR 160 4V Features
अच्छी और पॉवरफुल बाइक लेना बहुत से युवा लोगों को पसंद आता है ताकी वो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सके TVS Apache RTR 160 4V एक इस प्रकार की बाइक है जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , फुल फेयरिंग ,आरामदायक सीटिंग पोजिशन , फ्रंट डिस्क ब्रेक, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, स्पोर्टी ग्राफिक्स ABS , तीन राइडिंग मोड्स जिसमें स्पोर्ट, अर्बन और रेन आदि जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिया गया है ।
TVS Apache RTR 160 4V Engine
बाइक का इंजन बाइक को बेहतरीन प्रदर्शन दिलवाने में बहुत ज्यादा हेल्प करती है अगर किसी बाइक में बढ़िया इंजन है तो लोग उस बाइक को ज्यादा मंत्रा में पसंद करते है इस बाइक में 159.7 cc का फोर-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है बाइक का यह इंजन 15.5 bhp की पावर और 13.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है TVS की यह बाइक 40KM का एवरेज देने में पूरी तरह से सक्षम है।
TVS Apache RTR 160 4V Price
स्टाइलिश बाइक लेने में नॉर्मल बाइक के अपेक्षा ज्यादा खर्च आता है TVS की यह बाइक लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आता है इस बाइक की शुरूआती कीमत ₹1.18 लाख से ₹1.27 लाख के बीच रहता है, बाइक लेने के बाद भी इसमें कई फीचर्स अलग से लगवा सकते है, इस बाइक को TVS के एक्स शोरूम से बुकिंग करवा सकते है ।
यह भी पढ़े :
Honda SP 125 आई नई अवतार में वह भी खचाखच फीचर के साथ, लुक देखकर KTM को लगी चिंता
Suzuki का ये मस्त स्कूटर मिल रहा सिर्फ 18 हजार में, देरी न करे बिक जाएगा
Yamaha और KTM की भी रूह कपा देती हैं मार्केट में मौजूद ये बुलंद बाइक, एक बार देखिये