TVS Apache RTR 160 : भारतीय बाजार में टीवीएस की बहुत सी गाड़ियांमार्केट में चर्चा में आती रहती है, उनमें चाहिए एक टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 है. बाइक अपने 61 किलोमीटर तक के माइलेज की वजह से मार्केट में बहुत प्रसिद्ध है और इसमें आपको एक अच्छा खासा परफॉर्मेंस और शानदार फीचर भी टीवीएस द्वारा दिए जाते हैं. वही यह बाइक भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट और पांच बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ में उपलब्ध है जिसका बहुत पसंद किया जाने वाला कलर लाल और नीला है. आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है.
TVS Apache RTR 160 Feature
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 के फीचर की बात करें तो इसमेंअपाचे द्वारा बहुत से फीचर दिए गए हैं जो कि आपका डेली उसे में आ जाते हैं अगर देखे तो इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल की सुविधा दी जाती है, कॉल अलर्टसिस्टम, एसएमएस अलर्ट, कनेक्टिंग में ब्लूटूथकनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, 8 सिंगल टाइप शीट, एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी इसमें दी जाती है.
TVS Apache RTR 160 Engine
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा एक शानदार परफॉर्मेंस देने वाला इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो की 159 सीसी का एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक का इंजन है. इस इंजन की मैक्स टॉर्क 13. 85 Nm की शक्ति के साथ 16 Ps की पावर को जनरेट करके देता है, वहीं इसमें पांच गियर दिए जाते हैं. इसमें टीवीएस कंपनी द्वारा 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है जो कि इसको लगभग रोड वाइज 61 किलोमीटर तक का माइलेज देने की क्षमता रखता है.
TVS Apache RTR 160 Price
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 के कीमत की बात करें तो यह तीन वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,42,255 हजार रुपए है, दूसरे वेरिएंट की कीमत हजार 1,46,105 रुपए है तीसरे वेरिएंट की कीमत हजार 1,49,734 रुपए है, यह कीमत दिल्ली के हिसाब से है.
यह भी पढ़े :
मार्केट का बादशाह Super Splendor Xtec फिर से लोटा नए फीचर और कीमत के साथ, जाने डिटेल
मात्र 9000 में ले जाए TVS Jupiter 110, मिल रहा है लाजवाब EMI प्लान,देख दौड़ पदों खरीदने
Suzuki की टेंशन बन गयी हैं Tata Mini Nano SUV, फीचर्स और माइलेज से मारेगी बाज़ी
हीरो का करने पता साफ़, आ गयी Jawa 42 धाकड़ इंजन, और प्यार हो जाने वाला लुक