अगर आप कॉलेज के युवा है और आपकी भी गर्लफ्रेंड है और आप अपनी गर्लफ्रेंड को किसी नई स्पोर्टी बाइक में बैठाकर घूमना चाहते हैं तो हम आपके लिए या बाइक बिल्कुल परफेक्ट होगी इस बाइक को देखते ही आपकी गर्लफ्रेंड इस बाइक पर फिदा हो जाएगी, नया TVS Apache RTR 125 लॉन्च हो चूका है ये बाइक अपने शानदार लुक्स और एडवांस फीचर्स के साथ युवाओं के साथ-साथ उनकी सहेलियों को भी खूब लुभा रही है तो चलिए जानते है TVS Apache RTR 125 की पूरी जानकारी देते हैं।
TVS Apache RTR 125 फीचर्स
अगर TVS Apache 125 बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक के रियर में ड्रम ब्रेक, फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिल जाता है। वही इस बाइक में 90/90-17 का फ्रंट और 110/80-17 रियर टायर साइज मिलने वाली है। एलॉय व्हील टाइप के ट्यूबलेस टायर इस बाइक में मिल जाएंगे। इस बाइक में 1357 का व्हील बेस, 12 लीटर टैंक, 180mm ग्राउंड क्लीयरेंस, 140kg का वजन इस बाइक में मिलेगा। 12V की बैटरी, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, एलईडी बल्ब और फुली डिजिटल एलसीडी कंसोल इस TVS Apache 125 में मिलता है।

TVS Apache RTR 125 इंजन, माइलेज
TVS Apache RTR 125 में 124.8 सीसी का इंजन और 10 लीटर का फ्यूल टैंक है। भारत में बिकने वाली बाइकों के माइलेज डेटा को सत्यापित करने वाली अनुसंधान संस्था ARAI के अनुसार, Raider 125 का औसत माइलेज 56.7 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) है।
TVS Apache RTR 125 कीमत
vs Apache RTR 125cc को दो अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसमें स्टैंडर्ड और एडवांस वर्जन में देखने को मिलेगी। TVS Apache RTR 125 की कीमत भारत में 90 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक है।
यह भी पढ़े-
2.35 लाख की सस्ती कीमत पर घर लाये किफायती WagonR, देखें कैसे खरीदना हैं?
गर्म मिज़ाज़ लोगो को पसंद आ रही Honda Hornet 2.0 की झन्नाट बाइक, सॉलिड लुक बना देता हैं ख़ास
हुंडई ने तोड़ी चुप्पी, खोले सारे राज और बताया कि कब लॉन्च होगी Hyundai Creta EV इलेक्ट्रिक कार
Bajaj Pulsar Ns200 की बाइक हैं एकदम राकेट, भौकाली लुक हैं इसकी खासियत