TVS ADV : टीवीएस एडीवी एक cruiser बाइक है जिसका भारत में केवल 1 वेरिएंट है जिसकी कीमत 1.50 लाख से शुरू होती है। एडीवी में 106 cc engine दिया गया है जो 7.6 PS पावर और 7.85 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी अनेको सुविधाएं दी गई हैं। आइये जानते है TVS ADV बाइक के बारे में
TVS ADV फीचर्स
TVS ADV को एडवेंचर राइडिंग के लिए उपयुक्त फीचर्स से लैस किया जा सकता है. इसमें इन्वर्टेड फ्रंट फोर्क्स, लम्बा ट्रैवल सस्पेंशन, स्पोक व्हील्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, डुअल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाएं भी दी जा सकती हैं।
TVS ADV इंजन
एडीवी में 106 cc engine दिया गया है जो 7.6 PS पावर और 7.85 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक्स और डिस्क रियर ब्रेक्स लगे हैं। एडीवी का वजन 119 kg हैऔर इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 litre है।
TVS ADV माइलेज
अभी तक कंपनी ने TVS ADV के माइलेज के का खुलासा नहीं किया है. लेकिन इस सेगमेंट की अन्य बाइक्स को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि TVS ADV 25-30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
TVS ADV कीमत
टीवीएस एडीवी की कीमत का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है क्योंकि इसे भारत में अभी लॉन्च नहीं किया गया है. हालांकि, यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। वही अगर इस बाइक के लॉन्चिंग डेट की बात की जाये तो इसे 29 जून 2024 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़े-
123KM की शानदार रेंज प्रदान करेगी Chetak EV 2901 स्कूटर, कीमत मात्र इतनी
जल्द लॉन्च होगी Ola की नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानें लॉन्चिंग डेट
OLX पर मात्र 50 हजार रुपये में मिल रहा है Suzuki Gixxer 150 बाइक देखे डिटेल्स
छोटा पैकेट बड़ा धमाका ! 6.6 सेकंड में 100 KM/h का रफ्तार पकड़ता है MINI Cooper S कार
Activa ही हैं सबका फेवरेट स्कूटर, बिक्री के मामले में फिर बना नंबर 1, मिलते हैं इतने मस्त फीचर्स