Triumph Thruxton 400: 398.15 CC तगड़े इंजन के साथ भारतीय युवाओ के दिलो में राज करने के लिए जल्द ही Triumph Thruxton 400 बाइक लॉन्च होने वाली है जिसमे डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट जैसे अन्य कई फीचर्स शामिल है। जिसका मुकाबला ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 का मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400, रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650, ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X से होगा।
Triumph Thruxton 400 फीचर्स
ट्रायंफ थ्रक्सटन 400 के फीचर्स की बात करे तो इसमें एक गोल हेडलाइट, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, सिंगल सीट और क्लिप-ऑन हैंडलबार होने की संभावना है. बाइक में एक सेमी-फेयरिंग भी हो सकती है, जो इसे थोड़ा स्पोर्टी लुक देगी. फीचर्स के मामले में इसमें फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट और डुअल-चैनल एबीएस मिलने की उम्मीद है।
Triumph Thruxton 400 इंजन और माइलेज
Triumph Thruxton 400 में 398.15CC का लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा होगा जो स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 X में भी लगा है। सिंगल-सिलिंडर वाला यह इंजन 39.5bhp और 37.5Nm का टॉर्क देता है और बेहतरीन परफॉरमेंस देता है। इंजन को स्लीक-शिफ्टिंग सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन स्पीड400 के साथ 29.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।
Triumph Thruxton 400 कीमत
Triumph Thruxton 400 बाइक की कीमत 2.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती हैं। आपको बता दें कि भारतीय मार्किट में यह बाइक अभी तक लॉन्च नहीं की गई है लेकिन यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे 2024 के अंतिम महीनेतक लॉन्च कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़े-
घर लाएं सपनो की Maruti Dzire 1.14 लाख के बंपर डिस्काउंट पर, ऐसे खरीदने पर ही मिलेगा डिस्काउंट
सस्ते दामों में चाहिए कार तो आज ही खरीदें मात्र 6.25 लाख रुपये में Honda Jazz कार
580Km की रेंज के साथ भारतीय मार्केट में तहलका मचाएगी MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार
जल्द लॉन्च होगी Ola की नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानें लॉन्चिंग डेट
TATA और Mahindra से अकेले टक्कर ले रही हैं MG Hector, भरी भरकम अंदाज सभी को आ रहा पसंद