Brezza को शोरूम से उठाने आयी Toyota Raize, जल्द ही होगी भारत में लांच

Mayur Gawhade
2 Min Read
Toyota Raize

Toyota Raize: SUV गाड़ियों के दीवानो के लिए अब Toyota की तरफ से बढ़िया खबर आ रही हैं, दरअसल बहुत ही जल्द भारीतय बाजार में हमें Toyota Raize SUV देखने को मिल सकती हैं। यह एक सुब कॉम्पैक्ट SUV हैं जो की काफी ठगे वाले फीचर्स और इंजन अपने साथ लाने वाली हैं।

इंजन पावर

Toyota Raize में आपको मिलने वाला हैं एक 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन जो की काफी ज्यादा पॉवरफुल इंजन हैं और कई तगड़ी SUV को टक्कर भी देता है, इसमें दमदार परफॉरमेंस के लिए CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलने वाला हैं। इंजन द्वारा 98PS की और 140Nm का टॉर्क जनरेट किया जाएगा।

इंटीरियर फीचर्स

Toyota Raize
Toyota Raize

Toyota Raize 5-सीटर सब-4 मीटर SUV हैं जिसमे आपको का रेड एक्सेंट के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर मिलता है। वही फीचर्स के तौर पर इसमें आपको एक 7-इंच का डिजिटल डिस्प्ले एक दूसरा 9-इंच फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला हैं जो की एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करेगा। इसी के साथ देखा जाए तो इसमें आपको ऑटो AC, क्रूज़ कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी मिलने वाली हैं।

इतनी हैं कीमत

भारतीय बाजार में Toyota Raize की कीमतों को लेकर जानकारी मिली हैं की यह 10 लाख रूपए की अनुमानित कीमत से लायी जा सकती हैं। इसे आने वाले कुछ महीने को ही पेश किया जाएगा। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन जैसी SUV से रहेगा।

यह भी पढ़े –

देर बिलकुल भी ना करो भईया आज ही घर ले जाओ मात्र 15,010 रुपये में Yamaha FZS Fi V4 बाइक

Yamaha FZ-S FI 4V ने चलाया लड़कियों पे जादु और बना लिया अपना दीवाना, इस बाइक को देख सब हुए बावरे, जाने डिटेल

Bajaj Pulsar 125 मचा रहा मार्केट में तूफ़ान, इसे देख लड़कियों को आया चक्कर, जाने इसकी झकास डिटेल

Hero HF Deluxe बाइक मात्र 20,598 रुपये में खरीदने का सुनहरा मौका

3,321 रुपये की मंथली EMI पर खरीदें Hero Destini 125 Xtec स्कूटर, जानें पूरी गणित

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment