Triumph Speed 400 अपनी इज्जत बढ़ाने के लिए, ले जाओ इस धांसू बाइक को घर, फीचर देख सबकी बोलती बंद

Nikhil Kumar
3 Min Read
Triumph Speed 400

Triumph Speed 400 : भारतीय बाजार में एक के बाद एक धाकड़ बाइक मानी जा रही है जो कि अपने धाकड़ लुक से सभी को दीवाना बनाती है, ट्रिम कंपनी की यह बाइक 400 सीसी के सेगमेंट के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है और यह बाइक भारतीय बाजार में एक वेरिएंट के साथ ही लॉन्च की गई थी. इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा भी दी जाती है वहीं यह नई टेक्नोलॉजी के फीचर भी कुछ इसमें दिए जाते हैं. अगर आप भी एक ज्यादा सीसी की बाइक सोच रहे हैं लेने तो यह पोस्ट आपके लिए ही है

Triumph Speed 400 Feature

Triumph Speed 400
Triumph Speed 400

ट्रिम स्पीड 400 के सुविधा की बात करें तो इसमें कंपनी ने नई टेक्नोलॉजी के और भी एडवांस्ड फीचरों कोडाला है जिससे यह एक और बेहतरीन गाड़ी में तब्दील होती है देखें तो इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टेकोमीटर, एक एलसीडी डिस्पले, समय देखने के लिए क्लॉक, इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट,टर्न सिंगल लैंप जैसी बेहद से फीचर इसमें दिए जाते हैं.  

Triumph Speed 400 Engine

इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसको पावर देने के लिए इसमें 398 सीसी का लिक्विड कॉल का स्टॉक इंजन के साथ इसको संचालित किया गया है और इसकी मैक्स पावर 40 PS की शक्ति 8000 rpm की मैक्स पावर को यह जनरेट करके देता है. इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं. वहीं इसकी बात करें टैंक की तो इसमें ट्रिम कंपनी द्वारा 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है जो कि इसको 29 कि तक की माइलेज देने की क्षमता रखता है

Triumph Speed 400 Price

इसी के साथी इस बाइक की कीमत की बात करें तो यह सिर्फ एक वेरिएंट के साथ ही भारतीय बाजार में पेश है और इसके इस वेरिएंट की कीमत 2,84,267 लाख रुपया हैं.एक महंगी बाइक खरीदने सोच रहे हैं वह भी ज्यादा सीसी की और आपके पास इतने पैसे नहीं तो आप इसको किस्तों पर खरीद सकते हैं जिसमें  27000 रुपए की डाउन पेमेंट करके अगले तीन सालों के लिए 6% ब्याज पर 7,538 हजार रुपए प्रति महीने के हिसाब से किस्त बना सकते हैं.

यह भी पढ़े :

रॉयल एनफील्ड की छूटी करने आई KTM Duke 390, राइडर के बजट में दमदार इंजन के साथ

Creta को कीमत की आड़ में टक्कर दे रही Nissan की ये गुड लुकिंग SUV, देखिये डिटेल्स

Tata Nexon EV के धांसू लुक ने मचाया मार्किट में बवाल, इतना जबरदस्त देख हो जाओगे हैरान

सिर्फ 35 हजार में मिल जाएगी Yamaha की स्टाइलिश बाइक, ऐसे खरीदिये

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment