Toyota Rumion G Price : कार को इंडिया मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है, Toyota Rumion G भारत में 7 सीट वाली कार के साथ लांच किया गया है, इस कार को इंडिया मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है, इसकी सबसे खास बात यह है कि यह पेट्रोल और सीएनजी गैस के साथ इस कार को चलाया जा सकता है. अगर आप एक बेहतरीन कीमत के साथ में और एक अच्छी और सेवन सीटर गाड़ी ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है, आगे टोयोटा रोमानिया जी की और सभी जानकारी दी गई है.
Toyota Rumion G Features
Toyota Rumion G टोयोटा के इस कर में 7 इंच की बड़ी एलइडी डिस्प्ले दी जाएगी इसके अलावा इस कार में ऑटो और एप्पल कॉरपोरेट कनेक्टिविटी मिलेगी इस कार के सेफ्टी के लिए चार सेफ्टी बैग भी दिया जाता है. वहीं इसके सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग , सॉफ्ट टच के साथ हवादार सीट, वायरलेस चार्जिंग, एडजेस्टेबल स्ट्रिंग , एक्शन कंट्रोल, जैसी सुविधा इस शानदार गाड़ी में टोयोटा कंपनी ने दी है.
Toyota Rumion G Engine
Toyota Rumion G कार में 1.5 लीटर पेट्रोल वाला इंजन दिया गया है यह 103 bhp की पॉवर के साथ आता है, साथ ही यह इंजन 137NM की पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है लेकीन कार में जो CNG इंजन दिया गया है, वो 88bhp की पॉवर और 121.5 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इस गाड़ी में पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिए जाते हैं. और यह गाड़ी आपको लगभग हाईवे पर 20 किलोमीटर का माइलेज निकाल करके दे देती है.
Toyota Rumion G Price
इंडिया में टोयोटा की इस कर को 2023 में लॉन्च कर दिया गया था Toyota Car इंडिया मे Toyota Car की सबसे सस्ती कार है एक्स शोरूम में इस कार की कीमत 10.29 लाख रुपए हैं लेकीन इसके टॉप मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आपको उसके लिए 13.68 लाख रुपए देने पड़ सकते है.
यह भी पढ़े :
Toyota Rumion 7 सीटर सेगमेंट में देती है 26km की धाकड़ माइलेज, कीमत मिडिल क्लास फैमिली की बजट में..!
KTM की उठा पटक करने के लिए ही बनी हैं Yamaha की ये डैशिंग लुक वाली बाइक, नए फीचर्स के साथ
Mahindra XUV 3XO की माइलेज डिटेल्स ने सबको कर दिया हक्का बक्का, मिलेगा इतना किफायती माइलेज
नई Bolero की आंधी में नहीं बच पायी Fortuner और Ertiga, बेहतर कीमत और मस्त माइलेज