Toyota Rumion G AT : Toyota भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि यह देखने में बहुत अच्छी लगती है और सभी कार के अपेक्षा इसमें ज्यादा सीट भी दिया जाता है जिससे एक साथ ज्यादा लोग इसमें बैठ सकतें है अगर किसी की बड़ी फैमिली है तो उनके लिए Toyota Rumion G AT कार सबसे बढ़िया विकल्प है.
Toyota Rumion G AT Features
Toyota Car बाकी के सभी कार के मुकाबले अच्छी और डिजाइन के मामलो मे बढ़िया है कार मे जितना फीचर्स दिया जाता है वो लोगों के लिए बहुत ज्यादा ज़रूरी होता है Toyota Rumion G AT Car में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें 7 सीटें, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल , अलॉय व्हील, कमाल की माइलेज, एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो आदि जैसे कई फीचर्स दिया है.
Toyota Rumion G AT Engine
Toyota Rumion G AT कार में 1.5 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है कार का यह इंजन 102 bhp की अधिकतम पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है अगर आप सीएनजी वेरिएंट को लेते है तो यह पावर और टॉर्क कम होकर 87 bhp और 122 Nm हो जाता है इस इंजन के साथ आपको मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है.
Toyota Rumion G AT EMI Plan
यह कार लेने के लिए सोच रहे है तो आपकी बढ़िया पसंद है इस कार को जब इंडिया में लॉन्च किया गया था तब बहुत लोग इसको पसंद किए इस कार की शुरूआती कीमत इण्डिया में ₹11.49 लाख रुपए है लेकिन इसको EMI Plan के साथ खरीदने के लिए आपको 9.8% की ब्याज दर से आपको EMI लगभग ₹29,030 प्रति माह पे करना पड़ेगा इस EMI की अवधि 60 महीने के लिए है.
यह भी पढ़े :
KTM की नानी याद दिलाने आया Yamaha RX100 बाइक, धमाकेदार लुक के साथ रही एंट्री
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
Hero New Xtreme 160R माइलेज में धाकड़ फीचर्स भी है लल्लन टॉप और कीमत होगी ग्राहकों की बजट में..!
TVS Sport 110 का दमदार फिचर मचा रहा हैं भारतीय सड़क पे गर्दा, कीमत सुन के उड़े होश