Ertiga का BP ऊपर चढ़ा रही Toyota Rumion, कम वेटिंग पीरियड और 26 km माइलेज ने ग्राहकों को अपनी ओर खींचा

Mayur Gawhade
3 Min Read
Toyota Rumion

Toyota Rumion: 7 सीटर सेगमेंट में मशहूर MPV Toyota Rumion पर अब वेटिंग पीरियड काफी कम हो गया हैं और अब यह कार आपको 2-3 महीने के वेटिंग पीरियड पर मिल रही हैं। इस सेगमेंट में यह Ertiga को कड़ी टक्कर देती हैं, इसमें आपको काफी अच्छा इंटीरियर और बढ़िया इंजन पावर मिल रहा हैं।

इंजन पावर

Toyota Rumion में आपको मिल रहा हैं एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, यह दमदार इंजन कार को 103ps की पावर और 137nm का टॉर्क बनाकर देता है। वही कार में आपको 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा रहा है। Toyota Rumion में आपको CNG पॉवरट्रेन भी मिल जाता हैं जो की 5-स्पीड मैनुअल ट्रासंमिशन के साथ 88ps की पावर और 121.5nm का टॉर्क बनाता हैं।

26 km तक का माइलेज

Toyota Rumion में मिलने वाले माइलेज की बात की जाये तो इसके पेट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन वैरिएंट में आपको 21 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही इसके पेट्रोल आटोमेटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट में 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। CNG में सबसे ज्यादा 26 km/kg का माइलेज मिल रहा है।

इंटीरियर फीचर्स

Toyota Rumion
Toyota Rumion

Toyota Rumion के इंटीरियर की बात करे तो यहाँ आपको एक 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल रहा हैं जो की एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें आपको ऑटोमेटिक AC, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स की सुविधा भी मिल रही हैं।

इतनी हैं कीमत

भारतीय बाजार में Toyota Rumion की कीमतें 10.44 लाख रूपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत से शुरू होती है वही टॉप मॉडल के लिए यह 13.73 लाख रूपए एक्स-शोरूम तक जाती है। इसका मुकाबला Suzuki Ertiga के साथ रहता हैं।

यह भी पढ़े –

बाइक की कीमत पर घर लाएं Maruti WagonR कार, olx पर मिल रहा है शानदार ऑफर

Yamaha MT 15 V2 का लालनटोप लुक कर रहा लड़को को दीवाना, इससे देख हर कोई बोले बवाल चीज है ये तो

सारी गाड़ियों को पछाड़ खूब बिकी Toyota Glanza, कम कीमत से खुश हुए ग्राहक

अंतरराष्ट्रीय बाजार में धमाल मचाने आया 2025 KLX 230R S, जानें डिटेल

भारतीय मार्केट में इस दिन अपना जलवा बिखेरेगी BGauss RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment