अंतरराष्ट्रीय बाजार में धमाल मचाने आया 2025 KLX 230R S, जानें डिटेल

Mahima Gupta
3 Min Read
2025 KLX 230R S

2025 KLX 230R S: कावासाकी ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में KLX 230R S लॉन्च किया है। अमेरिका में इस मोटरसाइकिल की कीमत 4,999 अमेरिकी डॉलर है, आपको बता दें कि भारतीय बाजार में इस बाइक की 2024 मॉडल उपलब्ध है जिसके बाद अब लोगो को इसके 2025 मॉडल के लॉन्च होने का इन्तजार बेसब्री से है जिसे अब अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी लॉन्च कर दिया गया है। जिसकी कीमत 4.18 लाख रुपये है।

2025 KLX 230R S के बारे मे

2025 KLX 230R S को दो रंगों में लॉन्च किया गया है – लाइम ग्रीन और बैटल ग्रे। अपडेटेड स्टाइलिंग के अलावा, मोटरसाइकिल में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। चूंकि KLX 230R S केवल ट्रैक बाइक है, इसलिए इसमें हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर्स, टेललाइट और मिरर जैसे सड़क-कानूनी उपकरण नहीं हैं।

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में KLX नाम के पाँच मॉडल हैं। KLX 450R, KLX 300R, KLX 230R S, KLX 140R F और KLX 110R L. हालाँकि, KLX 230R S का 2025 मॉडल अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। कावासाकी इंडिया में भी जल्द ही 2025 KLX 230R S लॉन्च करेगी।

2025 KLX 230R S

2025 KLX 230R S इंजन और माइलेज

KLX 230R S 233cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। मोटर 8,000rpm पर 19.57bhp और 6,000rpm पर 20.6Nm पैदा करता है। KLX 230R S के हार्डवेयर में 21-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर व्हील शामिल हैं, जो ट्यूब-टाइप नॉबी टायर पर लिपटे हुए हैं।

2025 KLX 230R S कीमत

2025 KLX 230R S बाइक को 4,999 अमेरिकी डॉलर (करीब 4.18 लाख रुपये) में लॉन्च किया गया है। जिसे अगर भारतीय मुद्रा में परिवर्तित किया जाये तो इसकी कीमत 4.18 लाख रुपये है।

यह भी पढ़े-

शहंशाह की तरह फिर से एंट्री लेने को तैयार हैं भौकाली Renault Duster, धड़ाधड़ फीचर्स से भरा रहेगा इंटीरियर

रॉयल एनफील्ड का Bullet 350 खरीदने का सपना अब सबका होगा पूरा, मात्र 25 हजार रुपए में खरीदने का मौका…

बुलट का बाप बनकर आने वाली हैं Kawasaki की ये भौकाली बाइक, हाई पावर इंजन ने उड़ाया गर्दा

मम्मी की शेरनी के लिए आ गई Electric Cycle RDY E–Series साइकिल, कीमत मात्र इतनी… 

Maruti Suzuki Jimny की कीमत ने उड़ाई Mahindra Thar का होश, कीमत जान कर हुई इसकी छूटी

Share This Article
Hello, My name is Mahima Gupta. I live in Singrauli district of Madhya Pradesh. I have been blogging since May 2021 and now I am working as a writer in the media site "Updatebull", my main purpose of working in the Updatebull website is that I can provide you with new information related to auto and tech in detail through this website. Thank you...
Leave a comment