Toyota की इस धमाका कार की हो रही धका धक बिक्री, कंपनी ने बंद की बुकिंग, झक्कास सेफ्टी है लोकप्रियता का कारण

Mayur Gawhade
2 Min Read
Toyota Innova Hycross
खबर पढने के लिए अभी जुड़े 🙏 Join Now
Telegram Group Join Now

Toyota Innova Hycross: भारीतय बाजार में Toyota की गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं, कंपनी की गाड़ियों में मिलने वाली सेफ्टी और आधुनिक फीचर्स के कारण ही इनकी लोकप्रियता बनी हुई हैं। Toyota Innova Hycross भी ऐसी ही एक दमदार 8 सीटर हैं जिसकी बिक्री में फ़िलहाल काफी तेजी देखि और बुकिंग रोक दी गई हैं।

24 km का माइलेज

Toyota Innova Hycross में आपको मिल जाते हैं दो इंजन ऑप्शन पहला 2-लीटर पेट्रोल इंजन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ और दूसरा 2-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल जाता हैं। माइलेज को लेकर भी 8 सीटर काफी अच्छी हैं और इसमें आपको 2-लीटर पेट्रोल इंजन में 16 किलोमीटर प्रति लीटर और इसके 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल में 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता हैं।

मस्त इंटीरियर

Toyota Innova Hycross
Toyota Innova Hycross

Toyota Innova Hycross के इंटीरियर में आपको मिल रही हैं एक 10.1 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और दूसरी 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिल रही हैं। कम्फर्ट के लिए इसमें आपको डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी प्रीमियम सुविधाएँ मिल रही है।

इतनी हैं कीमत

भारीतय बाजार में Toyota Innova Hycross की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 20 लाख रूपए से रहती हैं जबकि टॉप वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 31 लाख रूपए तक जाती हैं। इसका मुकाबला किआ कैरेंस और मारुति सुजुकी इनविक्टो से रहता हैं।

यह भी पढ़े –

कॉलेज के लड़को के लिए परफेक्ट होगी Hero Mavrick 440 बाइक, मिलेंगे अनेको फीचर्स

30,733 रुपये की मंथली EMI के साथ खरीदें Honda Elevate कार, जानें पूरी गणित

Mahindra Scorpio N का Mahindra Scorpio N Z2 मॉडल अब गरीबो के बजट में, कीमत मात्र इतनी

बिना लाइसेंस के दौड़ेगी Motovolt URBN E-Bike, कीमत मात्र इतनी

Kawasaki की घमंड तोड़ेगी TVS Apache RTR 180 बाइक, कीमत आपके बजट में

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment