Toyota Glanza New Car : भारतीय बाजार की एक और बेहतरीन गाड़ी जिसका नाम टोयोटा ग्लैंजा है यह गाड़ी भारतीय बाजार में नए सेगमेंट के साथ में पेश की गई है.अगर आप भी अपने लिए कोई सुविधा से भारी भी गाड़ी ढूंढ रहे हैं तो टोयोटा ग्लैंजा आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस गाड़ी की शुरुआती वेरिएंट की कीमत लगभग 6.71 लाख रुपए से शुरू होती है जो की एक अच्छी कीमत है. इसी के साथ ही इस गाड़ी की और सभी डिटेल नीचे दी गई है.
Toyota Glanza New Car Feature
टोयोटा ग्लैंजा के सुविधा की बात करें तो इसमें एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ में टच स्क्रीन डिस्प्ले 360 डिग्री कैमरा, एक शानदार स्टेरिंग व्हील, एयर कंडीशनर की सुविधा, रेयर पार्किंग सेंसर, पावर विंडो, लो फ्यूल वार्निंग मी,क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूजकंट्रोल, गद्देदार शानदार सीट, म्यूजिक कंट्रोल, साइड कट में एलॉय व्हील,वायरलेस चार्जिंग,अंदर की तरफ एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम जैसी बहुत सी सुविधा इसमें दी जाती है. इसमें एलईडी लाइटिंग का भी सपोर्ट दिया जाता है.
Toyota Glanza New Car Engine
टोयोटा ग्लैंजा की इंजन की बात करें तो इसमें ग्लैंजा कंपनी द्वारा एक बहुत बेहतरीन इंजन दिया गया है जिससे यह है आपको एक शानदार प्रदर्शन देती है वहीं इसमें कंपनी द्वारा 1197Cc का 1.2 L का पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है. इसी के साथ ही यह गाड़ी में पांच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स दिए जाने वाले हैं. वही इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो यह पेट्रोल वेरिएंट में लगभग 22 किलोमीटर से 30 किलोमीटर तक माइलेज देने की क्षमता रखती है.
Toyota Glanza New Car Price
अगर आप भी टोयोटा के चाहने वाले हैं और अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस गाड़ी के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 6.71 लाख रुपए से लेकर 10 लख रुपए एक्स शोरूम तक इसकी कीमत जाती है. वही इस गाड़ी में अलग-अलग प्रकार के कलर ऑप्शन दिए जाते हैं जो कि आपकी मदद करते हैं.
यह भी पढ़े :
प्रीमियम लुक के साथ पेश है KTM की दमदार बाइक, शानदार इंजन के साथ मात्र इतनी कीमत
कंगाली के माहौल में भी सिर्फ 2.25 लाख में आपकी बनने को तैयार Maruti की ये फेमस कार
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट
Hero New Xtreme 160R माइलेज में धाकड़ फीचर्स भी है लल्लन टॉप और कीमत होगी ग्राहकों की बजट में..!
I would like to buy a new car and it’ll be first car in my family but I didn’t understand which is buy, glanza, wagonr or swift. In my home everyone have different choice.