TATA Punch 2024: भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कार कंपनी TATA अब अपनी फेमस मिड साइज SUV TATA Punch का नया मॉडल लेकर आ रही हैं जिसके बाद इसकी लोकप्रियता और बढ़ी हैं। फ़िलहाल पता चला हैं की यह नया मॉडल काफी अच्छे अपडेटेड फीचर्स के साथ दमदार माइलेज लेकर आने वाली हैं।
इंटीरियर रहेगा मस्त
TATA Punch 2024 SUV के इंटीरियर में चलेंगे तो यहाँ आपको काफी आरामदायक सीट के साथ ही आधुनिक फीचर्स का समावेश मिलता हैं। इसमें आपको सामने की तरफ एक 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया हैं जो की सभी के मनोरंजन का ख्याल रखता हैं। वही कुछ एडवांस सुविधाएं जैसे की आटोमेटिक AC, क्रूज कण्ट्रोल मिलने वाली हैं।
इंजन ऑप्शन के साथ
TATA Punch 2024 में आपको इंजन पावर के लिए दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं – पहला 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2-लीटर iCNG इंजन। कार के पेट्रोल इंजन द्वारा 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क मिलता हैं और यह मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन में उपलब्ध रहता हैं।
26 km माइलेज बनाता हैं ख़ास
माइलेज को लेकर बात करे तो इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में आपको 20.09 किलोमीटर प्रति लीटर और AMT वेरिएंट में 18.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता हैं। वही इसका CNG वेरिएंट काफी किफायती माना जा रहा हैं जिसमे आपको 73.5 PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क मिल जाता हैं, यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध हैं और 26 km/kg की शानदार माइलेज देता है।
जल्द होगी लांच
भारतीय बाजार में इस TATA Punch 2024 वेरिएंट को बहुत जल्द ही पेश किया जाना हैं और यह काफी किफायती कीमतों पर ही लायी जाएगी। अगर आप एक आरामदायक, सेफ और मॉडर्न फीचर्स वाली 5 सीटर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता हैं।
यह भी पढ़े –
कार की धाकड़ पावर करती सबको चखना चूर, बवाल लुक के साथ युवा को बना रही अपना दीवाना, जाने इसकी डिटेल
Apache RR का लालनटोप लुक कर रहा सबका हाल बेहाल, इतना मस्त बाइक देख उड़े सबके होश
उतारने Creta का गुमान जल्द एंट्री लेने वाली हैं नई Renault Duster, मिलेंगे टनाटन फीचर
Honda SP 160 पुरानी वाली कीमत में नया मॉडल का धमाका,जाने धाकड़ फीचर
Yamaha RX100 बाइक गरीबो की होगी पहली पसंद फीचर्स देख सब हुए हैरान