TATA Nexon New Varients 2024: भारतीय बाजार की टॉप फोर व्हीलर कंपनी TATA अपनी गाड़ियों की पेशकश से ग्राहकों का फील जीतती ही जा रही हैं। इनकी गाड़ियों की मजबूती और पर्फोर्मस से तो हम सभी वाकिफ हैं, अगर आप भी 8 लाख का बजट रखते हैं तो इस नयी SUV की जानकारी ले सकते हैं। दरसल TATA ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर SUV Nexon का नया बेस मॉडल पेश किया हैं जिसकी डिटेल्स हमने नीचे दी हैं।
दिग्गज कार निर्माता द्वारा देश में मशहूर SUV Nexon का के दो नए मॉडल Tata Nexon Smart (O) और Tata Nexon Smart+ को पेश किया गया हैं। एक वेरिएंट को ख़ास तौर पर कम कीमतों में लाया गया हैं वही दूसरा डीज़ल वेरिएंट हैं।
Tata Nexon Smart (O)
भारतीय बाजार में दिग्गज कंपनी द्वारा Tata Nexon Smart (O) और Tata Nexon Smart+ वेरिएंट को पेश किया गया हैं। Tata Nexon Smart (O) SUV का बेस मॉडल रहने वाला हैं जिसमे आपको 1199 सीसी का इंजन मिलने वाला है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध रहेगा। वही इसके द्वारा आपको 17-18 किलोमीटर प्रति लीटर का मस्त माइलेज देखने को मिलेगा।
Tata Nexon Smart+
Tata Nexon Smart+ वेरिएंट में आपको काफी पॉवरफुल इंजन पॉवरट्रेन देखने को मिल रही हैं जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। जिससे कार की परफॉरमेंस को और बेहतर बनाया जा सके। वही इसके इंटीरियर में आपको 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल रहा हैं जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के सपोर्ट के साथ आ रहा हैं। वही रिवर्स कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स भी मिल रहे हैं।
दोनों वैरिएंट्स की कीमतें
भारतीय बाजार में Tata Nexon Smart (O) वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये रखी गयी है। वही डीजल वेरिएंट के लिए न्यू बेस मॉडल Tata Nexon Smart+ लाया गया है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गयी है। इस SUV का मार्केट में मुकाबला Mahindra XUV3X0, Maruti Suzuki Brezza और Kia Seltos जैसी SUV से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
बेजोड़ परफॉरमेंस के साथ लांच हुई ये मजबूत Pulsar, मात्र इतने में करे बुक
सिर्फ 50 हजार में अपनी होगी ये मस्कुलर KTM, ऐसे खरीदें
बजाज ने उदा दी KTM की नीन्द, देती है जबरदस्त फीचर, वो भी बजट के अंदर
रानी बनकर पेश हुयी नयी Swift, सेफ्टी में नंबर 1 और इतनी होगी असल कीमत
Honda Dio के शानदार कलर और खचाखच फीचर ने उदा दी TVS की नीन्द