Tata Nexon EV कार को मात्र 75,000 रुपये में अपना बनाने का सुनहरा मौका है, अगर आप भी अपने लिए एक इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते है तो ये मौक़ा आप अपने हाथो से बिलकुल भी ना जाने दे, बिना देर किये आज ही आप अपने घर भारत की सबसे पसंदीदा कार को कम कीमत में ला सकते है।
Tata Nexon EV फीचर्स
Tata Nexon EV में हमे पावर स्टीयरिंग व्हील और पावर फ्रंट विंडो. ड्राइवर की सुविधा का ध्यान रखते हुए टाटा ने इस गाड़ी के अंदर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम प्रधान कराया है और इस गाड़ी के अंदर हमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिलता है.
Tata Nexon EV बैटरी और रेंज
Tata Nexon EV में (MR) में 30kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो कि सिंगल चार्ज में 325 किलोमीटर तक का रेंज देता है. वहीं लांग रेंज (LR) में कंपनी ने पहले की ही तरह 40.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो कि सिंगल चार्ज में 465 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है। वह सेफ्टी का ध्यान रखते हुए टाटा ने इस गाड़ी के अंदर 6 एयरबैग भी प्रदान कराए हैं. आपको बता दें कि इस कार की बैटरी को चरगे होने में लगभग 5-6 घंटे लगते है।
Tata Nexon EV मोटर
टाटा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के अंदर एक इतनी दमदार मोटर लगाई है जो हमें 142.68bhp की मैक्सिमम पावर और 215 न्यूटन मीटर कट और जनरेट करके दे सकती है।
Tata Nexon EV कीमत एवं EMI प्लान
Tata Nexon EV की कीमत महज 14.49 लाख रुपये से शुरू होती है वही भारतीय बाजार में Nexon. ev का लांग रेंज वर्जन 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. आप चाहे तो इस कार को मात्र 75,000 के डाउन पेमेंट में अपने घर ला सकते है, इसके लिए आपको मात्र 75,000 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा गाड़ी की कीमत पर आपको 9.7% कब ब्याज देना होगा. यह गाड़ी कई EMI ऑप्शन पर आप खरीद सकते हैं. इस गाड़ी की सबसे सस्ती EMI ऑफर ₹29041 रुपए का होने वाला है जो कि आपको 48 महीने तक भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
OLX पर मात्र 12,000 रुपये में मिल रहा है Hero Hunk बाइक, जल्दी खरीदें
हुंडई ने तोड़ी चुप्पी, खोले सारे राज और बताया कि कब लॉन्च होगी Hyundai Creta EV इलेक्ट्रिक कार
सिर्फ 4.25 लाख रूपए में मिल रही Tata Tiago की ये मस्त कार, जल्दी लेलो सस्ती मस्ती का मजा
गर्म मिज़ाज़ लोगो को पसंद आ रही Honda Hornet 2.0 की झन्नाट बाइक, सॉलिड लुक बना देता हैं ख़ास