Nano Electric: देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा हैं और इसी के साथ मार्किट का पुराना खिलाडी TATA भी अपनी जानदार और आम आदमी की इज्जत Nano Electric को लेकर आ गया हैं जो की इस बार तो आम आदमी की इज्जत बचा ही लेगी। कार से जुड़ी जानकारी हमारे हाथ लग गयी सोचा अकेले मजे लेने से अच्छा आपको भी मजे कराये।
पॉवरफुल मोटर के साथ Nano Electric
हाँ तो हम बात कर रहे हैं Nano Electric की जो जल्द ही बाजार में बिकने को तैयार हैं। कार बहुत ही शानदार हैं क्युकी इसमें मिलेगी तगड़ी पावर वाली मोटर जो इसे चाँद पर ले जाने की जुर्रत भी कर सकती हैं। साथ ही इस मोटर की साथी बनेगी बड़ी बैटरी जो की इस कार में चार चाँद लगा देगी।
300 km की नॉन स्टॉप ड्राइव
Nano Electric बहुत शानदार हैं हम ऐसा कहने पर मजबूर हैं क्युकी यह शानदार हैं। यह आपको आजतक की सबसे ज्यादा रेंज 300km नॉन स्टॉप टॉप स्पीड रेंज देने का वादा करती हैं। इसमें बैठ कर आप अपनी पत्नी या गिर्ल्फ्रैंड की लॉन्ग ड्राइव वाली इच्छा को पूरा कर देंगे।
सबसे आधुनिक फीचर्स
Tata Nano Electric की इंटीरियर की बात भी कर ही लेते हैं, भाई इसमें मिलेगी एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कनेक्टिविटी की सुविधा। साथ में शायद टाटा इसमें एक 7 इंच का टच स्क्रीन भी दे देगा। कार में आपको इंटरनेट कनेक्टिविटी भी मिलेगा और 6 स्पीकर साउंड सिस्टम तो मिलना ही हैं।
पावर के साथ सारी सुविधा
इलेक्ट्रिक कार हैं तो पावर स्टेरिंग, पावर विंडो, एंटी ब्रेकिंग लॉकिंग सिस्टम और आटोमेटिक एसी की सुविधा तो रहेगी ही। सेफ्टी के लिए रिमोट लॉकिंग जैसे स्टैण्डर्ड फीचर्स भी मौजूद कराये जायेगे।
कीमत
Nano Electric बहुत ही शानदार होने वाली हैं ये तो अपने जान ही लिया लेकिन इसकी कीमत भी देखते जाइये, दरसल इसकी कीमत आम आदमी के हिसाब से रखी गयी हैं क्युकी Nano ने हमेशा से ही आम आदमी की लाज रखी हुई हैं। इसकी कीमत 3 से 5 लाख रूपए होने वाली हैं।
यह भी पढ़े –
अगर पसंद हैं Suzuki Access तो आज ही खरीदें सिर्फ 22 हजार में, ऑफर सीमित समय के लिए
KTM की भी उठा पटक कर देती हैं Apache की ये पॉवरफुल बाइक, 61 km का माइलेज
अरे छोड़ो TATA और Suzuki, सिर्फ 7 लाख के बजट में आ जायेगी ये मस्त कार, देखिये डिटेल्स
इंतज़ार हुआ खत्म, दहलीज पर आ गयी TATA की ये मॉडर्न इलेक्ट्रिक कार, 500 km नॉन स्टॉप
When will Tata nano be launched .?