Tata Nano Electric: दोस्तों बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लहर सी आ गयी हैं। हर कंपनी अपनी शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पेश करने में लगी हुई हैं। लेकिन TATA की तरफ से Nano Electric ने बवाल मचा रहा हैं। यह छोटी सी इलेक्ट्रिक कार अपने काम के लिए जानी जा रही हैं। चालिये आपको पूरी जानकारी देते हैं।
Tata Nano Electric
मीडिया की खबरों से पता चलता हैं की Nano Electric एक फॅमिली कार होगी जो की अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार बनेगी। कार 4 सीटर अरेंजमेंट के साथ आने वाली हैं और अंदर से काफी ज्यादा पॉवरफुल, किफायती और आधुनिक सुविधाओं से लेस होने वाली हैं।
70 kmph की टॉप स्पीड
TATA की नयी Nano Electric कार छोटी जरूर होगी लेकिन काफी पॉवरफुल मोटर के साथ आने वाली हैं। जिस तरह से पुरानी Nano को आम आदमी की कार बनाने की कोशिश रतन टाटा जी ने की थी उसी तरह नयी Nano Electric भी आम आदमी की इलेक्ट्रिक कार बनेगी। इसमें आपको 17kw का बैटरी पैक देखने को मिलने वाला हैं। कार की मोटर का rpm काफी ज्यादा होगा जिसकी वजह से इसकी मैक्सिमम स्पीड 70 km/h की बताई जा रही हैं।
300km की तगड़ी रेंज
Nano Electric में पॉवरफुल मोटर के साथ दमदार बैटरी पैक का कॉम्बिनेशन हैं इसीलिए इसकी रेंज भी तगड़ी होने वाली हैं। अनुमान लगाया गया हैं की नयी कार की सिंगल चार्ज के बाद लगभग 300 km की रेंज मिल जाएगी फीचर्स पर नजर डाले तो TATA Nano Electric में आधुनिक पावर स्टीयरिंग, Remote Central Locking System, Air Conditioner, Bluetooth, AUX और 12 वॉट USB चार्जिंग सॉकेट भी मिल सकता हैं।
भारत में लांच और कीमत
दोस्तों Nano Electric की भारत में लांच डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आरई हैं लेकिन कहा जा रहा हैं की 2025 को शुरुवात में हमे ये लांच होती हुई मिल जाएगी। साथ ही इसकी कीमत भी अनुमानित तौर पर 7 से 8 लाख रूपए से आसपास हो सकती हैं।
दोस्तों Nano Electric को लेकर जो भी जानकारी यहां आपको दी गयी वह सभी इंटरनेट और सोशल मीडिया से ली गयी हैं। UpdateBull इसके सही या गलत होने की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता हैं।
यह भी पढ़िए –
मात्र 8 लाख में Tata की सबसे तगड़ी SUV दमदार फीचर्स के साथ कमाल का लुक
Pulsar का गुमान उतार रही हैं Suzuki की ये नयी बाइक, फीचर्स और पावर से लोडेड
पहाड़ो की रानी हैं Royal Enfield की ये चार्मिंग लुक वाली बाइक, देखिये जरा कौन हैं
Creta का धंदा चौपट कर देगी नयी Brezza, लुक ने कर दिया दीवाना
Jawa को हंटर मारने आ रही Royal Enfield की ये 450CC बाइक, स्टाइलिश लुक