Tata Mini Nano SUV : अपने भारत देश में बहुत लोगों का सपना होता है कि वह अपने लिए कोई अच्छा सा कार खरीदे और अपनी लाइफ को इंज्वॉय करे लेकिन बहुत लोग ऐसे भी हैं जो अपने लिए कम कीमत में भी बढ़िया कर की तलाश करते हैं तो टाटा उन जैसे लोगों के लिए Tata Mini Nano SUV को इंडिया मार्केट में लॉन्च किया है यह कार मिडिल क्लास फैमिली के लिए बहुत ही बढ़िया कार है कम कीमत में यह कार आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है, तो चलिए इस तरह से जुड़े सभी डिटेल्स के बारे में हम आगे जानते हैं ।
Tata Mini Nano SUV Features
कार के प्राइस को ध्यान में रखा जाए तो इस कार में कोई बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं जिसमें ABS , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , एयरबैग्स , टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , एसयूवी स्टाइल , पाच सीट, ईंधन दक्षता , चार्जिंग सपोर्ट, म्यूजिक सिस्टम, आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है।
Tata Mini Nano SUV Engine
TATA के इस कार में 624 सीसी का ट्विन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जबकि कार का यह इंजन माइलेज के 21.9 किमी/लीटर से 25 किमी/लीटर के आसपास देने की क्षमता रखता है इस कार को अपने टॉप स्पीड पर ले जाने के लिए 10 से 15 सेकंड का समय लग सकता है ।
Tata Mini Nano SUV Price
अगर आप भी इस कर को खरीद सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बढ़िया भी गलत है क्योंकि इस काम में वह सभी फीचर्स दिए गए हैं जो हमारे लिए जरूरतमंद हो जब से इस कर को लांच किया गया था तब इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख से शुरू थी इस कर को लेने के लिए आप अपने नजदीकी टाटा के एक्स शोरूम से इस कर की बुकिंग कर सकते हैं ।
यह भी पढ़े :
सिंगल चार्ज में चाइये अगर 120Km का रेंज तो आज ही घर लाये Ather का शानदार स्कूटर
Hero और TVS का BP बढ़ाने डिजिटल फीचर्स के साथ एंट्री मारेगी Activa 7G, देखें डिटेल्स
एक्टिवा 6G के भारी वार से TVS को पड़ा रोने, अपने धांसू फीचर और कीमत से किया कमाल
पहाड़ो को भी मक्खन की तरह नाप देगा Hero का नया खली स्कूटर, इतनी कीमत पर होगा लांच