Tata Harrier Electric SUV: देश का अपना लोहा कही जाने वाली कंपनी Tata वैसे तो देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में तहलका मचा ही रही हैं लेकिन आगे की भी पूरी तयारी कर ही हैं। फ़िलहाल खबरें आ रही हैं की देश में अब मशहूर SUV Tata Harrier का इलेक्ट्रिक वर्शन लांच किया जाना हैं। यह भारी भरकम अंदाज में सभी की दिलो को जीतने वाला रेहगा जिसमे आपको सेफ्टी और टेक्नोलॉजी दोनों का बेजोड़ मिश्रण मिलेगा।
500 KM की रेंज देगी Tata Harrier Electric SUV
Tata Harrier Electric SUV को Acti.EV प्लेटफार्म पर बनाया जा रहा हैं, SUV की मोटर और बैटरी की ऑफिसियल कोइ जानकारी नहीं हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स एक अनुसार इसमें आपको 60kWh का बैटरी पैक मिलने वाला है जिसे एक बार कम्पलीट चार्ज करने के बाद यह 500 km तक नॉन स्टॉप चलायी जा सकेगी। वही इसमें ऑल-व्हील ड्राइव मिलेगा जिससे यह ज्यादा पॉवरफुल बानी रहेगी।
Tata Curvv Ev भी होगी लांच
अपकमिंग त्योहारी सीजन में हमें Tata की तरफ से एक और शानदार इलेक्ट्रिक SUV Curvv EV की लॉन्चिंग देखने को मिलेगी। यह इलेक्ट्रिक SUV भी Tata के Acti.ev प्लेटफार्म पर बनायीं जाएगी। फ़िलहाल टाटा पंच इलेक्ट्रिक के बाद इस प्लेटफार्म पर बनने वाली यह दूसरी कार होगी। Tata Curvv EV में आपको हाई कैपेसिटी वाला बैटरी पैक दिया जाएगा जिसे एक बार फुल चार्ज पर यह 500 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम रहेगी।
यह भी पढ़े –
दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 CNG कारें, जिनके आगे पेट्रोल गाड़ियां भी है फेल
शोरूम से ठका ठक गायब हो रही Mahindra की बेमिसाल SUV, कड़क फीचर्स देते हैं फुल एन्जॉय
Hero ने चुपके से लॉन्च की अपनी नई Electric Cycle, जो देगी 60km का जबरजस्त रेंज
बब्बर शेर जैसी हैं Mahindra की लोहे से बनी ये नयी SUV, लपक के दिए हैं फीचर्स
सबसे आसान किस्तों पर घर लाएं देश की नंबर 1 कार WagonR, जाने डिटेल्स