Tata Altroz : भारतीय मार्केट में टाटा अपनी बेहतरीन फीचर्स के साथ कई कार लॉन्च कर चूका है इंडिया मार्केट में Tata सबसे ज्यादा अपनी कार बेचता है जब Tata Altroz को इंडिया में 2023 में लॉन्च किया गया था तब इसको लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद किया था कार के यूजर ने इस कार को 5 रिटिंग भी दिया जिससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि यह कार लोगों को बहुत पसंद पसंद आ रही है Tata Altroz कार की आज भी बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है, तो चलिए इस कार से जुड़ी सभी जानकारी आपतक शेयर करते हैं।
Tata Altroz Features
Tata Altroz कार यूजर ने इस कार को 5 रेटिंग दिया है कार खरीदते समय लोग अपने लिए उसमें मिलने वाले फीचर्स को बहुत ज्यादा ध्यान देते है tata के Tata Altroz इस कार में आगे और पीछे पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर स्टीयरिंग व्हील, एडजस्टेबल हेडलाइट्स, रियर डिफॉगर, अलॉय व्हील्स, पावर एंटीना, 5 स्टार ग्लोबल एनकैप रेटिंग , एयरबैग्स , ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल ,स्टाइलिश डिज़ाइन आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है ।
Tata Altroz Engine
Tata ने इस कार को तीन मुख्य रूप तीन वेरिएंट लॉन्च किया जिसमें 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन. यह बेस इंजन है जो 85 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क देता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है. 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन : यह अधिक पावरफुल इंजन है जो 102 bhp की पावर और 140 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
1.5-लीटर रेवोटेक डीजल : यह 89 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क देता है। यह भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
Tata Altroz Price
Tata Altroz की कार की शुरूआती कीमत ₹ 6.65 लाख है लेकिन कार के टॉप मॉडल की क़ीमत ₹ 10.80 लाख रूपये हो सकते है आप इस कार को टाटा के एक्स शोरूम में बुकिंग करवा सकते है इस कार को खरीदते समय इस कार पे मिलने वाले ऑफर का ध्यान दे सकते है ।
यह भी पढ़े :TVS iQube ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम, जाने इसके धांसू फीचर
Maruti की छोटे नवाब बनकर आ रही ये मस्ताना कार, कीमत जान हो जाएगे खुश
सेफ्टी और टेक्नोलॉजी का बेजोड़ मिश्रण Tata Nexon EV पर मिल रहा 75 हजार का डिस्काउंट, देखिये डिटेल्स
Honda SP 125 आई नई अवतार में वह भी खचाखच फीचर के साथ, लुक देखकर KTM को लगी चिंता