सभी की फेवरेट Swift 2024 को मात्र 50 हजार के डाउन पेमेंट पर बनाये अपना, देखिये बेस्ट EMI प्लान

Mayur Gawhade
3 Min Read
Swift 2024
खबर पढने के लिए अभी जुड़े 🙏 Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Suzuki Swift 2024: अगर आप भी हाल ही में लांच हुई Swift को फाइनेंस पर खरीदने का मन बना रहे है तो अब आपके लिए एक अच्छी खबर हैं क्युकी आप इसे कार को मात्र कुछ हजार के डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं। हम आपको इस कार पर मिलने वाला बढ़िया EMI प्लान काफी अच्छे से बताने वाले हैं।

ऐसे घर लाये Swift सिर्फ 50 हजार में

अगर आप Swift 2024 का बेस मॉडल भी फाइनेंस पर खरीदते हैं तो इसकी ऑन रोड कीमत 7.37 लाख रूपए के आस पास रहती हैं। अगर आप इसके लिए 48 महीनो का फाइनेंस करवाते हैं तो आपको 50,000 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद आपको 6.86 लाख रूपए का लोन 9.8% की दर से मिल जाएगा। ऐसे में आपको हर महीने सिर्फ 17,300 रूपए के आस पास की EMI चुकानी होगी। ध्याम रहे की ये ब्याज दर आपके बैंक के अनुसार रहती हैं।

दमदार इंजन पावर

Swift 2024 में पॉवरट्रेन की बात करेंगे तो इसमें आपको नया 1.2-लीटर 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिल जाता हैं, यह इंजन 82 PS की मैक्सिमम पावर के और 112 Nm का पीक टॉर्क बनाता है। कार में आपको 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और AMT दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं।

26 km तक का माइलेज

Swift 2024

माइलेज की बात करेंगे तो Swift 2024 में आपको 26 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता जो की इसे ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय बनाता हैं। सेफ्टी के लिहाज से इसमें आपको 6 एयरबैग स्टैंडर्ड्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और isofix चाइल्ड सीट एंकरेज मिलते हैं।

इंटीरियर की आधुनिक सुविधाएं

Swift 2024 के इंटीरियर में चलेंगे तो इसमें आपको 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता हैं। इसी के साथ 6-स्पीकर वाला आर्कमिस ऑडियो सिस्टम और रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक AC की सुविधा भी इसमें दी गयी हैं। बाकि कार में वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसी एडवांस सुविधाएँ भी दी गई है।

यह भी पढ़े –

हैरान करने वाली खबर: Yamaha RX100 की वापसी और कीमत की सच्चाई!

Toyota की इस ब्यूटीफुल कार पर खूब पैसा लूटा रहे ग्राहक, 30 km माइलेज बनाता हैं खास

Bajaj Pulsar RS 200 का दमदार इंजन और स्मार्ट फीचर्स कर रहा सबको आकर्षित, जाने इसकी कीमत

इलेक्ट्रिक बाजार में Ola का राज, 190 km रेंज वाले इस स्कूटर की बिक्री पर नहीं लग रहा ब्रेक

सपनों की सवारी, N150 Pulsar की ये खूबी खरीदने पर कर देगी मजबूर, जाने डिटेल

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment