Yamaha RX100 : Yamaha RX100 की वापसी और कीमत की सच्चाई! Yamaha ने जब अपनी बाइक Yamaha RX100 को इंडिया में लॉन्च किया था तब इस बाइक को लोगों ने बहुत पसंद किया था यह बाइक दिखने में इतनी अच्छी है की यमाहा की कई बाइक इसके सामने कुछ नही है इसको बनाते समय इसमें कई फीचर्स और नई नई सुविधा दिया गया है अगर आप भी किसी अच्छे से दिखने वाली बाइक की तालाश कर रहे है तो यह बाइक आपके लिए बढ़िया साबित हो सकती है तो चलिए हम Yamaha RX100 बाइक से जुड़ी कुछ जानकारी आप तक शेयर करते है।
Yamaha RX100 Features
बाइक में बहुत सारे फीचर्स आज के समय मे दिया जाने लगा है ताकि लोगों को ज्यादा बढ़िया अनुभव मिल सके Yamaha ने इस Yamaha RX100 बाइक में भी बहुत सारे फीचर्स दिया है जो हमारे लिए बहुत ज्यादा ज़रूरी है बाइक में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें तेज रफ्तार, पावरफुल इंजन, गियरबॉक्स, बढ़िया ब्रेकिंग, एलईडी हैडलाइट, ड्यूल ABS आदि जैसे कई फीचर्स दिया है बाइक में उपलब्ध यह सभी देश फीचर्स हमारे लिए बहुत जरूरी है जो बाइक चलाते समय काम आते है ।
Yamaha RX100 Engine
बाइक में बढ़िया फीचर्स होने के साथ बढ़िया इंजन का होना बहुत ही आवश्यक है यमाहा ने इस बाइक में 98 सीसी इंजन दिया है यह इंजन 11 ps की पॉवर पर 10.39 Nm की टार्क जेनरेट करता है । एक लीटर पेट्रोल में इस बाइक को आप 40 KM तक आसानी से चला सकते है साथ ही इसमें 10 लिटर पेट्रोल रखने की छमता भी दिया गया है ।
Yamaha RX100 Price
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते है तो यह आपकी बढ़िया पसंद हो सकती है इस बाइक की शुरुआती कीमत इण्डिया में ₹1,40,000 से ₹1,50,000 के बीच है बाइक को खरीदने के लिए आप Yamaha के एक्स शोरूम जाकर इस बाइक की बुकिंग करवा सकते है इस बाइक में चार कलर में लॉन्च किया गया है जिसमें रेड, ब्लैक, व्हाइट, येलो कलर शामिल है।
यह भी पढ़े :
New Model TATA Punch Car का नया मॉडल आया सामने, कीमत जान हो जायंगे हैरान
Honda CBR500R को दमदार इंजन, शानदार फीचर्स के साथ जून में किया जा रहा हैं लांच, जाने इसकी कीमत
Toyota Land Cruiser 300 का SUV मॉडल करने जा रहा है भारतीय मार्केट में एंट्री, जाने कितना होगा कीमत
Lambretta V125 का धांसू लुक कर रहा सबको बेहाल, इतना जबरदस्त फीचर देख आ जायेगा मजा