SVITCH CSR 762 : भारतीय बाजार में एक के बाद एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च होती जा रही है और वह सब भारतीय युवा द्वारा बहुत पसंद भी की जा रही है, यह सब इलेक्ट्रिक के साथ होकर भी इतना जबरदस्त रेंज और कम कीमत में आ जाती है. इसलिए हम आपके लिए एक और बेहतरीन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाइक लाए है जिसका नाम SVITCH CSR 762 यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है, जो कि भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और तीन बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ में पेस की गई है. अगर आप भीइलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए ही है.
SVITCH CSR 762 Feature
अगर इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर भी कंपनी द्वारा डाले गए हैं जैसे की यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिककंट्रोल, स्पीडोमीटर, डिस्प्ले, ओडोमीटर, एक शानदार ट्रिप मीटर, एक आरामदायक सीट, इसके और सभी फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलईडीटेल लाइट, मोबाइलकनेक्टिविटी, और इसमें एक बहुत बेहतरीन बैटरी भी दी गई है, जो की एक अच्छा खासा रेंज निकाल कर देती है जिसके बारे में नीचे डिटेल दी गई है.
SVITCH CSR 762 Battery and range
स्विच कि इस बाइक की बैटरी की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा किलोवाट की मोटर के साथ में 3.7 किलोवाट की NMC का इस्तेमाल किया गया है. और इस गाड़ी के लिए यह एक बहुत जानदार बैटरी साबित होती है और कंपनी ऐसा बताती है कि यह एक बार में फुल चार्ज होकर 160 किलोमीटर तक का रेंज दे देती हैऔर इस बाइक की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर की बताई गई है.
SVITCH CSR 762 Suspension
इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे के पहिए पर टेलीस्कोपिक लोक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है, ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें डिस्क ब्रेक और पीछे डिस्क ब्रेक के साथ इसको जोड़ा गया है.
SVITCH CSR 762 Price
इस शानदार बाइक के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,90 लाख रुपया ऑन रोड कीमत हैं.
यह भी पढ़े :
मोबाइल से कम कीमत में ले जाए Hero Electric Eddy, 85 किलोमटेर का रेंज और लाजवाब फीचर
KTM की छूटी करने आई Yamaha R15 इतना प्यारा लुक और जबरदस्त फीचर
अजब गजब के फीचर्स और सबसे चौड़ी सीट के साथ KTM की खूब बजाती हैं Yamaha की ये बाइक
एक चार्ज में 130km नाप देंगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत होगी सिर्फ इतनी