Suzuki Jimny XL Heritage : ऑफ रोडिंग SUV के नाम पर देश में Thar का जलवा हमेशा से कायम हैं लेकिन अब नयी Jimny 5 Door के आने बाद शायद ऐसा नहीं रहेगा। दोस्तों दिग्गज कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी ऑफ रोडिंग SUV Jimny का नया 5 Door हेरिटेज वैरिएंट पेश कर दिया हैं जो की दिखने में एकदम ही फाडू लग रहा हैं और आधुनिक फीचर्स के साथ 5 डोर कॉन्फिग में आ चूका हैं। इसकी सभी जरुरी जानकारी आप नीचे पढ़ पाएंगे।
धाकड़ डिज़ाइन के साथ Suzuki Jimny XL Heritage
दिग्गज निर्माता Suzuki ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी Jimny SUV नया खास ‘हेरिटेज’ वैरिएंट पेश किया है, बता दें की यह वेरिएंट सिर्फ 500 यूनिट तक सीमित है। Suzuki Jimny XL Heritage वैरिएंट में यूनीक डिकल्स और रेड मड फ्लैप दिए गए हैं जो इसका लुक आकर्षक बन देते हैं। SUV सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है।
दमदार इंजन पावर
ख़ास बात यह हैं की Suzuki Jimny XL को भारत में बनाया गया है और ऑस्ट्रेलियाई बाजार में निर्यात किया जाता है। इसमें आपको 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन मिलता है। वही इससे एकदम झक्कास 100hp की पावर के साथ 130Nm का धांसू टॉर्क जेनरेट होता हैं। Suzuki Jimny XL Heritage में आपको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा जो की काफी ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस बनाएगा।
इंटिरियर हैं लाजवाब
Suzuki Jimny XL Heritage वेरिएंट के अंदर चलेंगे तो यहाँ पर आपको दिख जाएगा एक 9-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के सपोर्ट के साथ हैं। वही SUV में आपको हिल-होल्ड कंट्रोल, हिल-डिसेंट कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा भी मिलने वाली हैं। इसके साथ ही सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग के साथ ब्राइट LED हेडलाइट्स देखने को मिलरहे हैं।
मिल रही हैं 1.50 लाख की नकद छूट
बात की जाये भारतीय बाजार में Suzuki Jimny पर फ़िलहाल आपको 1.50 लाख रुपये तक की नकद छूट मिल रही है, वही MY2024 मॉडल पर 50,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। भारीतय बाजार में Suzuki Jimny XL Heritage वेरिएंट को पेश करने का फ़िलहाल कोई आसार नजर नहीं आ रहा हैं लेकिन कंपनी इसी ऑफिसियल जानकरी शेयर कर सकती हैं।
यह भी पढ़े –
Tata Sumo 8 लाख में ले जाओ यह धांसू कार, फीचर देख क्रेता की भी बत्ती गुल
MG Gloster Facelift नई अपडेट और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ, जल्द होगी लॉन्च
Triumph 400 की प्राइस इतनी कम, क्लासिक 350 की मार्केट हो गई Down! जानें फीचर्स और कीमत