Suzuki Ertiga MPV: हाल ही में महिंद्रा बोलेरो 9 सीटर को लेकर मार्किट में बहुत शोर मचा हुआ हैं लेकिन अब मंझा हुआ खिलाड़ी मारुती सुजुकी इस रेस में उतर चूका हैं और खबरे आ रही हैं की बहुत जल्द ही मार्किट में हमे Suzuki Ertiga MPV देखने को मिल जाएगी जो की 9 सीटर कैपेसिटी के साथ बहुत सारे धमाकेदार फीचर्स को अपने साथ लेकर आएगी। इसकी डिटेल्स आप नीचे पढ़ पाएंगे।
26 km का माइलेज मिल जायेगा
नयी Suzuki Ertiga MPV में आपको 1.5 लीटर का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मिलने का अनुमान है, यह एक MPV व्हीकल के लिए पर्याप्त से कही ज्यादा रहने वाला हैं। वही MPMPV में आपको माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन की पेशकश भी मिलेगी। वही इसे और भी ज्यादा लोकप्रिय बना रहा हैं इसका 22 km/l का मस्त माइलेज। CNG वेरिएंट में भी MPV को पेश किया जा सकता हैं जिसमे यह गाड़ी 26 किलोमीटर प्रति किलो CNG का किफायती माइलेज देने की सक्षम रहेगी।
इंटीरियर होगा झक्कास
Suzuki Ertiga MPV में आपको काफी आरामदाय इंटीरियर मिलेगा क्युकी इस वाहन का उपयोग ज्यादातर लोग अपने लंबे सफर के लिए करते हैं इसीलिए कम्फर्ट का ख्याल रखना बहुत आवश्यक हैं। इसे अंदर से आकर्षक बनाये रखता हैं इसका 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता हैं।
Suzuki Ertiga MPV अन्य फीचर्स
वही क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई आरमदायक फीचर्स इसमें आपको मिलते हैं। सेफ्टी फीचर के तौर पर भी MPV आपको रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग जैसे कई शानदार फीचर्स ऑफर कर रही हैं।
कीमतें
भारतीय बाजार में Maruti Ertiga MPV की कीमतों पर नजर डाले तो यह 7 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत पर मिलने वाली हैं। वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत 13 लाख रुपए की एक्स शोरूम से मिलने लगेंगे। फ़िलहाल इस MPV का सीधा मुकाबला महिंद्रा बोलेरो 9 सीटर से देखा जा रहा हैं।
यह भी पढ़े –
चारो तरफ बस Bolero 9 सीटर के चर्चे, लाइन में नहीं लग रही Fortuner और Creta
मात्र 70 हजार में लेकर जाइए Ai टेक्नोलॉजी वाली यह Hero Electric Atria LX स्कूटी देखें फीचर्स ..?
ओला की करेगा सीटी गुल TVS iQube सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 100Km का रेंज
नयी Swift का माइलेज देख भौखलाया TATA, रापचिक फीचर्स से होगी लेस
Thar की दुकान गिरा के ही मानेगी नयी Gurkha, डिजिटल फीचर्स के साथ मारी बाज़ी