Suzuki Access 125: अगर आप भी एक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा हैं की कौनसा स्कूटर खरीदें तो हम आपको आज एक ऐसा स्कूटर बताने वाले हैं जो की काफी किफायती भी रहेगा और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ ही मस्त माइलेज भी देगा।
125cc का स्कूटर
हम बात कर रहे हैं Suzuki Access 125 की इसे फ़िलहाल ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं। इसमें आपको 124cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन, यह सेगमेंट का एक पॉवरफुल इंजन हैं जो की 6750 rpm पर 8.7 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 10 Nm का पीक टॉर्क देता है।
64km तक का माइलेज
Suzuki Access 125 मे मिलने वाले माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 64 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिल जाता है। स्कूटर जा लुक काफी अच्छा हैं और LED DRLs भी मिल जाते हैं। यह आपको 4 रंग विकल्प और 2 वेरिएंट में मिल जाता हैं।
मॉडर्न फीचर्स
Suzuki Access 125 कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं जिसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल कंसोल दिया गया हैं। साथ ही टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, कॉल, SMS और व्हाट्सएप अलर्ट भी देखने को मिल जाता हैं। बाकि स्कूटर में इंजन किल स्विच, वन पुश सेंट्रल लॉक सिस्टम और स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए USB पोर्ट दिए गए हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Suzuki Access 125 स्कूटर आपको 80,000 रूपए की शुरुवाती एक्स शोरूम पर मिल जाता हैं। वही टॉप वेरिएंट 90,000 रूपए के आस पास रहता हैं। रोज मर्राह के काम काज और घूमने फिरने के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन बन जाता हैं।
यह भी पढ़े –
कार की धाकड़ पावर करती सबको चखना चूर, बवाल लुक के साथ युवा को बना रही अपना दीवाना, जाने इसकी डिटेल
Apache RR का लालनटोप लुक कर रहा सबका हाल बेहाल, इतना मस्त बाइक देख उड़े सबके होश
Honda SP 160 पुरानी वाली कीमत में नया मॉडल का धमाका,जाने धाकड़ फीचर
Yamaha RX100 बाइक गरीबो की होगी पहली पसंद फीचर्स देख सब हुए हैरान