Honda SP 160: टीवीएस अपाचे को धराशायी कर देगी होंडा की ये स्टाइलिश बाइक, बेहतरीन Features के साथ Mileage भी लाजवाब होंडा मोटर्स इन दिनों भारतीय मार्केट में नई ब्रांडेड बाइक्स पेश करती रहती है, ऐसे में एक बार फिर होंडा ने मार्केट में अपनी किलर Look वाली होंडा एसपी 160 गाडी Launch की है, जो Look के मामले में टीवीएस अपाचे और पल्सर को मात देती है। टक्कर भी दे रही है. तो आइए जानते हैं होंडा एसपी 160 के Features और मूल्य के बारे में।
Honda SP 160 एडवांस फीचर्स
आपको बता दें कि होंडा एसपी 160 में आपको कई दमदार और आधुनिक Features देखने को मिलते हैं। आपकी सुविधा के लिए इस गाडी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेल्फ स्टार्ट, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड Engine जैसे कई एडवांस Features हैं। . इसके अलावा एलईडी कट-ऑफ, हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर। जैसे कई क्वालिटी Features देखने को मिल सकते हैं.
Honda SP 160 धासु इंजन के साथ फाडू माइलेज
आपको बता दें कि होंडा एसपी 160 गाडी में आपको दमदार 162.71 सीसी का बीएस6 फेज 2 Engine दिया गया है, जो 13.27 बीएचपी पावर और 14.58 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस गाडी में आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट भी मिलता है। आपको बता दें कि होंडा एसपी 160 गाडी में आपको 75 किमी प्रति लीटर का Mileage मिल सकता है।
मात्र इतनी कीमत में Honda SP 160 उपलब्ध
आपकी इनफार्मेशन के लिए बता दें कि कंपनी ने होंडा एसपी 160 गाडी को 1.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती मूल्य पर मार्केट में Launch किया है। वहीं इसके टॉप Variant की मूल्य करीब 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़े>
Splendor को धुल चटाने आई, Bajaj की ये धाकड़ बाइक बेहतरीन माइलेज के साथ इतनी सस्ती
पापा के परियो के लिए कम कीमत में 145 KM की रेंज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा देखे पूरी जानकारी
मात्र 23 हजार में ख़रीदे, Bajaj Platina 110 को बिना किसी EMI के, बेहतर माइलेज के साथ
कंटाप लुक के साथ गर्दा उड़ाने आई, Yamaha की ये धाकड़ बाइक Advance फीचर्स के साथ
इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में धूम मचाने पहुची, Ather Rizta मात्र इतनी कीमत
मात्र 6 लाख में ख़रीदे कंटाप फीचर्स वाली Hyundai की धाकड़ कार देखे पूरी जानकारी