Skoda new compact SUV: ऑटोमोबाइल मार्केट में बहुत जल्द हमे एक और नया दमदार खिलाड़ी देखने को मिल सकता हैं क्युकी दिग्गज कारनिर्माता कंपनी Skoda अपनी नयी बेमिसाल 5 सीटर कॉम्पैक्ट SUV लांच करने जा रही हैं। इसमें आपको काफी मस्त इंटीरियर फीचर्स और सेफ्टी मिलने वाली हैं।
5 स्टार सेफ्टी के साथ नयी SUV
Skoda की इस नयी कॉम्पैक्ट SUV में आपको 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग देखने को मिलने वाली है जिससे यह काफी ज्यादा सेफ SUV बन जाएगी। इस नयी सब-4 मीटर SUV को MQB AO IN प्लेटफार्म पर बनाया जा रहा है, यह एक काफी उन्नत और बढ़िया प्लेटफार्म माना जाता हैं।
इंजन पावर
Skoda की इस नयी कॉम्पैक्ट SUV में इंजन पावर की बात करें तो यहाँ एक 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलने वाला है जो की 115bhp की मैक्स पावर और 178Nm का पीक टॉर्क बनाने वाला हैं। वही कार म आपको 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर मिलेगा जो की इसकी परफॉरमेंस को और बढ़ा देगा।
इतनी हो सकती हैं कीमत
Skoda इस नयी 5 सीटर को 2025 की शुरुवाती समय में लॉन्च कर सकता है। वही इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमते 8 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल के लिए 15 लाख रुपये तक बताई जा रही है। इसका मुकाबला मार्केट में Tata Nexon, Punch, Maruti Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet और Mahindra XUV3X0 से रहने वाली हैं।
यह भी पढ़े –
6,422 रुपए डाउन पेमेंट करके आज ही घर लाएं Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें EMI प्लान
टेस्टिंग के दौरान Kia Carens facelift की फोटो हुई लीक, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
जेब में हैं 8000 रुपए तो 70 किलोमीटर माइलेज के साथ Bajaj CT 110 खरीदकर आप भी बने रंगदार, जाने कैसे
सिंगल चार्ज में 465 km तक चलती है Tata Nexon EV Dark edition, जानें फीचर्स
Hero Splendor Plus Xtec का कंटाप माइलेज दे रहा सबको घातक टक्कर, इसके आगे सबने टेके घुटने, जाने डिटेल