Royal Enfield Interceptor 650: दमदार और तगड़े इंजन बनाने के मामले में Royal Enfield का कोई हाथ नहीं पकड़ पाता हैं, अभी भी इस सेगमेंट में दिग्गज कंपनी का ही राज चल रहा हैं। पिछले महीने ग्राहकों ने कंपनी की Royal Enfield Interceptor 650 की कुल 2100 यूनिट खरीद डाली हैं और इसी के साथ 650cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी हैं। बाइक का लुक और इंजन एकदम ही शानदार हैं जिसने ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित किया हैं।
650cc की धांसू बाइक
Royal Enfield Interceptor 650 बाइक में आपको 648cc का दमदार एयर/ऑयल-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिलता है जिसके द्वारा बाइक को 47PS की दमदार पावर के साथ 52Nm का पीक टॉर्क आउटपुट मिलता है। बाइक स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। मोटरसाइकिल में 13.7-लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता है।
बेहतरीन फीचर्स
मोटरसीले के फीचर्स पर नजर मारे तो यहाँ आपको आकर्षक LED हेडलाइट सेटअप देखने को मिलेगा वही सुविधा के लिए एक डिजिटल इनसेट के साथ ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो की ओडोमीटर, डुअल ट्रिप मीटर और फ्यूल लेवल रीडिंग दिखाने का काम करता है। सेफ्टी के तौर पर बाइक में आपको डुअल-चैनल ABS, एक USB चार्जिंग पोर्ट और स्विच क्यूब्स भी मिलते हैं। बाइक के ब्लैक रे और बार्सिलोना ब्लू वेरिएंट में ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील दिए जाते हैं।
कीमतें
बात की जाये Royal Enfield Interceptor 650 की कीमतों की यहाँ आपको 7 कलर ऑप्शन देखने को मिल रही हैं जिनकी कीमतें 3 लाख रूपए से 3.35 लाख रूपए एक्स शोरूम तक जाती हैं। वही मार्केट में इसका मुकाबला Moto Morini SEIEMMEZO 650 ½ और Kawasaki Z650RS जैसी मोटरसाइकिल रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Mahindra ने लगाया दिमाग, लांच किया इस प्रीमियम SUV का सस्ता वेरिएंट, देखें डिटेल्स
Yamaha की नई बाइक आई सामने धाकड़ लुक और प्रीमियम फीचर के साथ जाने डिटेल
TVS के धाकड़ बाइक देगी स्मार्ट फीचर वो भी किफायती कीमत पर
Benling Aura कंटाप लुक ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम, धाकड़ फीचर के साथ मस्त फीचर
पुरानी गाड़ी को अलविदा,चमचमाती Bajaj Platina कम डाउन पेमेंट और आसान क़िस्त जाने डिटेल