Royal Enfield Hunter 450: दोस्तों देश मे क्लासिक बाइक का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। इस सेगमेंट में Royal Enfield शुरु से ही राज कर रही है। ग्राहको को इनकी गाड़ियों बहुत ही ज्यादा लुभाती है, इसी कड़ी में खबर आई है कि बहुत ही जल्द Royal Enfield Hunter 450 भी अपना जलवा बिखेरने आने वाली है।
450 cc का पावरफुल इंजन
दोस्तों देश में 450cc सेगमेंट में कम ही बाइक देखने को मिलती हैं लेकिन जल्द ही Royal Enfield Hunter 450 आने वाली है। बाइक 450 cc इंजन के सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है। यह इंजन 39 bhp की पावर के साथ 40 Nm का टॉर्क जनरेट करता है । इस इंजन के साथ यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बाइक 25km/l का माइलेज देगी।
नए फिचर्स के साथ
Hunter 450 अपने दमदार इंजन के साथ ही फीचर्स से भी भरपूर होने वाली हैं। बाइक मे आपको 19 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील देखने को मिलने वाला है। USB charging port और Mono shock telescopic suspension भी मिलने वाले हैं।अभी कंपनी की तरफ से इसके आफिशियल कोइ जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन और भी फिचर्स इस बाइक मे जोड़े जाएंगे।
अट्रेक्टिव डिजाइन
इस 450cc की बाइक को आकर्षक बनाते हैं इसके डिजाइन एलिमेंट जिसमे राउंड हेडलैंप और गोल्डन फ्यूल टैंक शामिल हैं। 450cc सेगमेंट में लांच होने के बाद इसका मुकाबला Triumph Speed 400, Husqvarna Svartpilen 401, Hero Mavrick 440, Harley-Davidson X440 जैसी पावरफुल बाइक के साथ रहने वाला है।
भारत में कीमत
Royal Enfield Hunter 450 की कीमतों को लेकर अभी तक कोई आधिकारीक जानकारी सामने नहीं आयी है। लेकिन इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत लगभग 2.50 लाख रुपये होने की उम्मीद है। भारत मे इस बाइक को 2025 तक लांच किया जाना है।
यह भी पढ़े-
बुलट से कट्टर दुश्मनी करने आयी Jawa की ये पॉवरफुल बाइक, 35 km माइलेज
Grand Vitara की धज्जियां उड़ाने आ रही है Hyundai की ये तगड़ी SUV, इतने पैसे रखे तैयार
Hero बेच रहा हैं स्टाइलिश बाइक वो भी ज्यादा माइलेज के साथ, देख लीजिये डिटेल्स
Royal Enfield की इस बाइक ने गाड़ दिए झंडे, हजारो यूनिट की बिक्र
Apache की दुकान बंद कराने आयी Yamaha की ये स्पोर्टी बाइक, देखें डिटेल्स