सबके खटिया खड़ी और बिस्तर गोल कर देगा Royal Enfield Hunter 350 रापचिक फीचर्स वाला मॉडल, बुलेट भी भरेगा पानी देखें कीमत..?

Pawan Sharma
4 Min Read

आज के समय में बुलेट का शौकीन कौन नहीं होता है। लेकिन बुलेट की काफी ज्यादा कीमत होने के कारण इसे लोग खरीद नहीं पाते हैं। इसी को देखते हुए Royal Enfield ने सबसे कम कीमत वाली बाइक को लांच किया है। और इस बाइक का नाम Hunter 350 रखा गयाहै। जब इस बाइक की लांचिंग हुई थी तभी इसे लोग खूब पसंद कर रहे थे। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं। कि रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 की बिक्री 2 लाख से भी ज्यादा की कर चुकी है।

Royal Enfield Hunter 350 फीचर्स

Royal Enfield की Hunter 350 को तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतर गया है। इसमें आपको आधा पाठ डिजिटल और आधा पार्ट एनालॉग को देखने को मिलेगा। इसके स्क्रीन में आपको राइड की सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी। जैसे ट्रिप मीटर्स, ग्रिप पॉजिशन इंडीकेटर, सर्विस ड्यू तथा क्लॉक जैसी जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग का सिस्टम भी देखने को मिलेगा। जो की उल्टे हाथ वाले स्विचगियर के पास होगा।

Royal Enfield Hunter 350 इंजन परफॉर्मेंस

Hunter 350 का इंजन भी काफी शानदार दिया गया है। हल्का पतले दुबले लोग भी इसे बहुत आराम से चला सकते हैं। क्योंकि मोटरसाइकिल क्लासिक 350 के मुकाबले में 14 किलोग्राम हल्की है। और अगर आप इसे मिड रेंज में चलते हैं। RE की दूसरी 350 cc मोटरसाइकिल जैसे परफॉर्मेंस देती हैं।

और इसमें 350 cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन भी दिया गया है। हालांकि इसे आप काफी ट्रैफिक में चलते हैं। तो इसके इंजन से गर्माहट वाली हवा निकलती है जो की आप अपने पैरों पर महसूस कर सकते हैं। अगर इसके माइलेज के बारे में बात करे। तो 13 लीटर का फूल ट्रक इसमें दिया गया है। एक बार फुल करवाने पर 420 किलोमीटर तक चला सकते हैं।

Royal Enfield Hunter 350 कीमत

अगर Hunter 350 कीमत के बारे में बात करें। तो वह भी काफी कमाल का है। Royal Enfield ने भारतीय कस्टमर को देखते हुए तथा उनके बजट के अनुसार तैयार किया है। इसके तीन वेरिएंट आते हैं। रेट्रो, मेट्रो और मेट्रो रेबल। जबकि टॉप मॉडल की रेबल वेरिएंट की कीमत 1.75 लाख है वही रेट्रो की कीमत 1.50 और मेट्रो वेरिएंट की कीमत 1.70 रखा गया है।

इसे भी पढ़ें:-

Honda SP 160 का नया EMI प्लान मार्केट में मचाएगा तहलका, जाने और ख़रीदे फटाफट 

TATA के साथ Maruti खेलेगा नया दाव, लांच होगी नयी SUV सिर्फ 8 लाख के बजट में

Ola से पंगा ले रहा Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर, 1 चार्ज में घुमाएगा 136 km बेधड़क

अजब गजब के फीचर्स और सबसे चौड़ी सीट के साथ KTM की खूब बजाती हैं Yamaha की ये बाइक

सभी SUV को घोबी पछाड़ने आई Toyota Rumion G, इसको खरीद के बड़ा लो अपनी इज्जत, देखो डिटेल 

Share This Article
Leave a comment