Royal Enfield Himalayan 450: भारतीय बाजार की एक बहुत ज्यादा बेहतरीन और शानदार मोटरसाइकिल. इस मोटरसाइकिल का नाम रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 है और यह रॉयल एनफील्ड की एक एडवेंचर बाइक है, जो कि भारतीय मार्केट में चार वेरिएंट और पांच बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ में आती है. इसी के साथ जो भी व्यक्ति एक बेहतरीन कीमत के साथ में अच्छी एडवेंचर बाइक ढूंढ रहा है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है. इसी के साथ यह गाड़ी 450 सीसी के सेगमेंट के साथ में आती है और यहहै बहुत सी गाड़ियों को कड़ी टक्कर भी देती है. आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है.
Royal Enfield Himalayan 450 Feature
रॉयल एनफील्ड की तरफ से आने वाली इस बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं जो कि आप एक रीडिंग के समय इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की 4 इंच की TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथकनेक्टिविटी, गूगल मैप, जीपीएस सिस्टम, नेवीगेशन सिस्टम, म्यूजिक कंट्रोल,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, मोबाइल कनेक्टिविटी, हेलमेट कम्युनिकेशन डिवाइस कनेक्टिविटी,और राइट मोड्स, और डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, एक शानदार बड़ी सीट, आगे की तरफ बेहतरीन लाइटिंग जैसे बहुत से फीचर इसमें दिए जाते हैं.
Royal Enfield Himalayan 450 Engine
इसी की तरफ से रॉयल एनफील्ड की इसएडवेंचर बाइक को पावर देने के लिए इसमें कंपनी द्वारा 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का प्रयोग इसमें किया गया है जो की bs6 की सुविधा के साथ में आता है और यह इंजन इसको 40PS के साथ 8,000rpm पावर और 40Nm पर 5,500rpm की मैक्स टॉर्क जेनरेट करके देता है. इसी के साथ इसके माइलेज की बात करें तो इस बाइक में 17 लीटर की फ्यूल टैंक दिया जाता है और इसी के साथ यह है 30 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर के देता है.
Royal Enfield Himalayan 450 Price
रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 की कीमत की बात करें तो यह चार वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 3,29,312 लाख रुपया हैं. इसके सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत मार्केट में 3,43,475 लाख रुपया हैं.
यह भी पढ़े :
KTM और Yamaha का ताज छीन लेगी Bajaj Dominar की ये नयी बाइक, देखें जरा
Renault Triber 2024 का लाजवाब लुक देख, Maruti पहुंची सदमे में, कीमत भी एकदम धांसू
KTM को खरीदना हुआ आसान, मात्र 6,246 महीने की किस्त पर ले जाओ घर, जाने नया EMI प्लान
Maruti की ये छोटी कार बढ़ा रही हैं TATA की टेंशन, सिर्फ इतनी कीमत से