Royal Enfield Guerrilla 450: दोस्तों देश में Royal Enfield की बाइक बहुत ही क्लासिक मानी जाती हैं और लोगो के अंदर इसको लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिलता हैं। दोस्तों भारत में Royal Enfield द्वारा नयी बाइक के लांच की खबर सामने आ रही हैं जिसका नाम Royal Enfield Guerrilla 450 होने वाला हैं। बाइक काफी पावरफुल इंजन के साथ 450CC सेगमेंट में एंट्री ले सकती हैं।
आकर्षक डिज़ाइन
Guerrilla 450 बाइक में रेट्रो नेकेड रोडस्टर डिज़ाइन देखने को मिल सकता हैं। शार्प रेक, मस्कुलर फ्यूल टैंक, पतला टेल सेक्शन, राउंड LED हैंड लैंप जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल सकते हैं। Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक में आपको 17-इंच के अलॉय व्हील देखने को मिलने वाले हैं जिनमे ऑफसेट मोनोशॉक कंट्रोल की सुविधा होगी। डुअल चैनल ABS सिस्टम वाले रियर और फ्रंट डिस्क ब्रेक देखने को मिल सकते हैं।
पावरफुल इंजन के साथ Royal Enfield Guerrilla 450
इसके साथ ही इसमें 452CC का Liquid-cooled single-cylinder देखने को मिलने वाला है, यह इंजन 8,000 rpm पर 40.02 bhp पावर और 5,500 rpm पर 40Nm टॉर्क बनाता हैं। बाइक में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलेगा जिसे स्टैंडर्ड के तौर पर स्लीपर/असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा जाएगा। बाइक में Bluetooth connectivity, turn-by-turn navigation, switchable रियर ABS, ride-by-wire throttle system, राइड मोड, सीधा हैंडलबार और TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसी सुविधाएं देखने को मिलने वाली हैं।
भारत में कीमत
अपकमिंग Royal Enfield Guerrilla 450 की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपये के आस पास हो सकती हैं। भारत में इसे सितंबर 2024 तक लांच किया जाना हैं।
यह भी कीमत-
IPL 2024 पर ख़रीदे मारुती की ये धाकड़ कार 550KM की रेंज के साथ देखे कीमत
MG ने लॉन्च की न्यू xuv कम प्राइस में डाला ये करोड़ों का फीचर
लोगो का भरोसा TATA की इन 2 गाड़ियों का खुमार, हाथों हाथ बीके लाखों यूनिट
मात्र 3.22 लाख में ख़रीदे Maruti की ये कड़क कार कम कीमत में दमदार फीचर्स