Royal Enfield Continental GT 650 : एक समय होता था जब Royal Enfield को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते थे Royal Enfield company अपनी बाइक को इस तरह से डिजाइन करता है जो लोगों को बहुत पसंद आता है Royal Enfield ने अपनी कई बाइक इंडिया मार्केट में लॉन्च कर चुका है Royal Enfield Continental GT 650 भी उन्ही में से एक है कम्पनी ने इस बाइक में बहुत कुछ बदलाव किया है तो चलिए Royal Enfield Continental GT 650 के बारे में जानते हैं।
Royal Enfield Continental GT 650 Features
Company ने इस बाइक में बहुत कुछ Features दिया है जिसमें दमदार इंजन, कमाल की स्टाइल, यूएसबी पोर्ट, ड्यूल ABS, सिंगल सीट, एलईडीलाइट, पावरफुल इंजन, नया स्विचगियर, डक्स डीलक्स, पेंट स्कीम, अलॉय और टायर आदि जैसे कई फीचर्स दिया है इस बाइक ने पहले वाली सभी बाइक की अपेक्षा बहुत कुछ बदलाव किया है बाइक में उपलब्ध सभी फीचर्स हमारे डेली दिनचर्या में यूज हो सकता है ।
Royal Enfield Continental GT 650 Engine
बाइक में बढ़िया फीचर्स होने के साथ साथ बाइक के इंजन का बढ़िया होना बहुत जरूरी है कम्पनी ने इस बाइक में 648 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है जो BS6 मानकों को पूरा करता है यह इंजन 7150 rpm पर 47bhp की अधिकतम पावर और 5250 rpm पर 52Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है एक लीटर पेट्रोल में इस बाइक को आप 40 KM तक आसानी से चला सकते है साथ ही इसके इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच दिया गया है ।
Royal Enfield Continental GT 650 Price
Royal Enfield की बाइक एक प्रिमियम क्वॉलिटी की बाइक बनाती है जिससे यह बाइक बहुत ज्यादा महंगी होती है इस बाइक की शुरुआती कीमत इंडिया में 3.19 लाख रुपये से शूरू होता है जो 3.45 लाख रुपये तक जाता है इस बाइक को खरीदते समय इसमें मिलने पहुंचे ऑफर को जरूर ध्यान में रखकर खरीदे यह बाइक Royal Enfield के एक्स शोरूम से खरीदना जा सकता हैं
यह भी पढ़े :
कंगाली के माहौल में भी सिर्फ 2.25 लाख में आपकी बनने को तैयार Maruti की ये फेमस कार
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट
Hero New Xtreme 160R माइलेज में धाकड़ फीचर्स भी है लल्लन टॉप और कीमत होगी ग्राहकों की बजट में..!