Renault Kwid: अगर आपका बजट भी 5 लाख से कम हैं या फिर इसके आसपास भी हैं और आप एक बढ़िया कार की तलाश में हैं तो आपके लिए हम एक बढ़िया कार की जानकारी लाए हैं। इसकी कीमत तो कम हैं ही लेकिन इसमें आपको फीचर्स भी काफी अच्छे मिल जाते हैं।
ऐसा हैं पॉवरट्रेन
Renault Kwid में आपको मिल जाता हैं एक 1-लीटर पेट्रोल इंजन जिसके द्वारा कार को 68 PS की मैक्सिमम पावर के साथ 91 Nm का पीक टॉर्क देखने को मिल जाता हैं। वही बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड आटोमेटिक का ऑप्शन भी मिल जाता है।
23km का मस्त माइलेज
Renault Kwid में आपको पांच मोनोटोन और पांच डुअल-टोन कलर – आइस कूल व्हाइट, फ़िएरी रेड, आउटबैक ब्रॉन्ज़, मूनलाइट सिल्वर और ज़ांस्कर ब्लू मिल जाते हैं। वही माइलेज पर नजर डालेंगे तो यह आपको 23 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज निकाल देती हैं।
इतने सारे फीचर्स के साथ
कार के इंटीरियर में चलेंगे तो यहा आपको देखने को मिलता हैं एक 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसमे एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। वही कार में कीलेस एंट्री, मैनुअल AC और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM मिलते हैं। वही सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें आपको ड्यूल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS की सुरक्षा, रियर पार्किंग सेंसर, Electronic Stability Program (ESP), Hill Start Assist, Traction Control System (TCS) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) की सुविधा मिलती हैं।
इतनी हैं कीमत
बात की जाये भारतीय बाजार में Renault Kwid की कीमतों की तो यह आपको 4.70 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर मिलता है। वही इसका मुकाबला मारुति ऑल्टो के10, मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, टाटा पंच जैसी कार से रहता है।
यह भी पढ़े –
जल्द ही सड़को पर फर्राटे लगाएगी TATA की नई रेसर कार, मिलेगा सनरूफ
Bajaj Chetak Scooter का रूप देख उड़े सबके तोते, कितने शानदार रेंज के साथ आता ये स्कूटर
Mahindra 5 Door की बुकिंग ने मचाई मार्केट में धूम, हो सकती है बुकिंग शुरू, जाने डिटेल
Royal Enfield के धांसू EMI प्लान ने हिला दिया सिस्टम, अब हर कोई खरीदेगा Classic 350 बाइक
स्टाइल और किफायत का बेजोड़ मिश्रण हैं Yamaha का ये लोकप्रिय स्कूटर, 70 km का माइलेज