Renault Duster: अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Renault Duster कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत Rs.10,18,651 लाख है। यह कार शानदार फीचर के साथ आती है। इसमें कंपनी 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के अलावा 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को भी दे सकती है।
Renault Duster फीचर्स
Renault Duster एसयूवी को सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसी प्लेटफॉर्म को रेनो के अलावा निसान भी अपनी नई एसयूवी के लिए उपयोग करेगी। नई डस्टर में बंपर, ग्रिल, लाइट्स के साथ ही इंटीरियर को भी इस सेगमेंट की अन्य एसयूवी के मुकाबले बेहतरीन अपडेट के साथ लाया जाएगा।
Renault Duster इंजन
Renault Duster में कंपनी टर्बो पेट्रोल इंजन, नेचुरल एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन का ही उपयोग कर सकती है। इस एसयूवी में कंपनी सामान्य तकनीक वाले पेट्रोल इंजन के अलावा हाइब्रिड तकनीक को भी ऑफर कर सकती है। जानकारी के मुताबिक इसमें कंपनी 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के अलावा 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को भी दे सकती है। वहीं 1.5 लीटर के नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन को भी इस गाड़ी में दिया जा सकता है।
Renault Duster कीमत
भारत में Renault Duster की कीमत 9.86 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि डस्टर टॉप मॉडल की प्राइस 14.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आपको बता दें कि भारत में स्टैंडर्ड डस्टर दो वेरिएंट आरएक्सएस और आरएक्सज़ेड में आती है। वहीं, डस्टर टर्बो तीन वेरिएंट आरएक्सई, आरएक्सएस और आरएक्सजेड में उपलब्ध है।
यह भी पढ़े-
17 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके अपना बनाए M2GO X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कैसे?
शाही लोगो के लिए जल्द आ रही है BMW 5 Series LWB कार, लुक देखते ही दीवाने हो जायेंगे आप
आजकल के नौ-जवानो को खूब पसंद आ रही है ABZO VS01 Electric Bike, जानें खासियत
Ertiga की हेकड़ी निकालने आई Toyota की मिनी Innova, लाजवाब फीचर्स के साथ माइलेज भी जबरजस्त
ओह तेरी! मात्र 2,654 रुपये के डाउन पेमेंट में मिल जाएगी Bajaj Discover 100T बाइक, जानिए EMI प्लान