Rajdoot 125: दोस्तों पुराने ज़माने की बाइक का अंदाज ही अलग रहता था इनके इंजन की धकधकाती आवाज़ शैतान की भी रूह कपाने वाली रहती थी। ऐसी ही एक रौबदार बाइक थी Rajdoot जिसे लोग आज भी दिलो जान से चाहते हैं, फ़िलहाल कंपनी इसकी वापसी की तयारी में लगी हुई हैं और जल्द ही यह भारतीय बाजार में लांच की जा सकती हैं।
125cc की ताकत वाला इंजन
Rajdoot 125 बाइक का इंजन तो पहले भी काफी भौकाली रहता था और आवाज़ एकदम बुलंद रहती थी लेकिन अब जो नयी वाली Rajdoot 125 बाइक आने वाली हैं उसका इंजन पहले से भी ज्यादा मजबूत रहने वाला हैं और खतरनाक पावर का मालिक रहने वाला हैं। पता चला हैं की इसमें आपको 125cc का दमदार इंजन मिलने वाला हैं।
नए आधुनिक फीचर्स के साथ Rajdoot 125
Rajdoot 125 बाइक जब अपने नए अवतार में आएगी तो इसके फीचर्स भी एकदम मॉडर्न हो जाएगे और इसमें आपको एकदम मस्त फीचर्स मिलेंगे। हमे पता चला हैं की Rajdoot 125 बाइक में आपको ब्राइट LED हेडलाइट और टेललाइट मिलने वाले हैं साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल रहेगा जो की बाइक की सभी डिटेल्स आपको दिखाएगा। वही इसमें आपको स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा। इसके साथ ही डुअल-चैनल ABS और आरामदायक सीटिंग भी मिलने वाली हैं।
कीमत
भारतीय बाजार में Rajdoot 125 बाइक की कीमतों को लेकर पता चला हैं की इसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतें 1 लाख रूपए से लॉक 1.25 लाख रूपए तक रहने वाली हैं। अगर यह मजबूत बाइक इस कीमत पर आ जाती हैं तो यह मार्केट में कई दिग्गज कंपनियों की बाइक को टक्कर देने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
बहुत जल्द ही आने वाली हैं दादा Yamaha RX 100, अपने गदर लुक के साथ
सिर्फ धाकड़ लोगो की पसंद हैं Bajaj की ये मशहूर बाइक, सिर्फ 40 हजार में मिल जाएगी
Honda SP 125 के धांसू माइलेज ने मार्केट में मचाया धूम, मिल रहा 65 तक का माइलेज
Maruti की ये फैमिली कार गुप चुप हो गई हीट, मिल रहा 38 हजार का डिस्काउंट
38 हजार के बजट में आ जाएगी Bajaj की ये माइलेज गुरु बाइक, डैशिंग लुक के साथ