QJ Motor SRC 500: अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से क्यूजे मोटर SRC 500 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की क्यूजे मोटर SRC 500बाइक की On-Road कीमत ₹ 2.39 Lakh है। है। मगर इसे 27,971 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है,आइए जाने कैसे।
QJ Motor SRC 500 का फीचर्स
क्यूजे मोटर SRC 500 में आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं इसमें मल्टी-प्रोजेक्टर और सिग्नेचर डीआरएल के साथ ऑल एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैंप, 3.5 इंच टीएफटी डिस्प्ले, टीसीयू फंक्शन के साथ कनेक्टेड पैकेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
QJ Motor SRC 500 Engine & Mileage
क्यूजे मोटर SRC 500 में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात कर लिया जाए तो यह बाइक 480cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 25.15 bhp की शक्ति और 36 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वही इसके आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, क्यूजे मोटर SRC 500 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस SRC 500 बाइक का वज़न 205 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 15.5 लीटर है। वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो SRC 500 का माइलेज 34.8 kmpl है।
QJ Motor SRC 500 Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो क्यूजे मोटर SRC 500 बाइक की On-Road कीमत ₹ 2.39 Lakh है। है। मगर इसे 27,971 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹2,51,737 का लोन लेना होगा इसके बाद 6% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 7,657 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
TATA का पसीना छुड़ा रही Citroen Basalt, अविश्वसनीय फीचर्स के साथ जल्द लेगी तगड़ी एंट्री
TVS Raider 125 Flex-Fuel लांच होने को धाकड़ लुक और शानदार माइलेज के साथ, देगी सभी बाइक को मात
Offer! Offer! Offer! मात्र 75000 रुपये में घर लाएं 5 सीटर Tata Nexon EV कार
धांसू लुक के साथ पेश होगी Toyota Bz4x इलेक्ट्रिक कार, इससे देख लगे सबकी जुबान पे ताले
दिलवालों की दुल्हनिया बनकर आ गई Bajaj Pulsar N150 बाइक, मिलेंगे लक्जरी फीचर्स