Bajaj Pulsar N125: देश में Pulsar को पसंद करने वालो की संख्यां कम नहीं हैं, बाइक का वजनदार लुक और दनादन फीचर्स के कारण ग्राहक इसे अपना बनाना चाहते हैं। लेकिन Pulsar खरीदने के लिए आपको अपनी जेब भी उतनी ही हल्की करनी पड़ती हैं। इसी पर अब कंपनी ने विचार किया हैं और देश में एक नयी सस्ती Pulsar लाने का मन बनाया हैं। यह 125cc सेगमेंट में पेश की जाएगी।
लाइनअप का अगला हिस्सा रहेगी Pulsar N125
Pulsar लाइनअप में आपको N150, N160 और N250 जैसी बाइक देखने को मिलती हैं लेकिन अब इसमें Pulsar N125 को भी जोड़ा जाएगा। यह एक 125cc की कम्यूटर बाइक रहेगी जो की काफी कम कीमतों में लायी जाएगी।
कुछ ऐसा होगा लुक
लीक हुई फोटोज में नयी बाइक का लुक कुछ कुछ Pulsar N150 जैसा दिख रहा है। वही मोटरसाइकिल में 17-इंच के एलॉय व्हील और एक ब्राइट मल्टी रिफ्लेक्टर LED यूनिट हेडलैंप देखने को मिले हैं। दिखने में यह काफी स्पोर्टी फील दे रही हज़्ज़िन वही, सस्पेंशन के लिए फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक यूनिट मिलने वाली हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक मिलेंगे।
फीचर्स
फीचर्स के तौर पर इस नयी Pulsar में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला हैं जो की राइडर को बाइक की सभी जानकारियां प्रदान करेगा। यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा। अन्य सुविधाओं में LED लाइट्स, टू-पीस ग्रैबराइल के साथ स्प्लिट सीट मिलने वाली हैं।
125cc इंजन पावर के साथ
अपकमिंग Pulsar N125 बाइक में आपको 124.45cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलने वाला हैं जिसे 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स सपोर्ट के साथ लाया जाना हैं। यह इंजन 11.9PS की मैक्सिमम पावर के साथ 11Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।
कीमतें
बात की जाये इस शानदार 125cc की अपकमिंग Pulsar N125 की कीमतों की तो यह आपको 80,000 से 1 लाख रूपए के बीच मिल सकती हैं, देखा जाये तो अन्य मौजूदा Pulsar लाइनअप के मुकाबले यह काफी कम होगा। इसे ओक्टुबर 2024 तक लांच किया जाएगा। वही लांच के बाद इसका मुकाबला TVS रेडर और हीरो एक्सट्रीम 125R जैसी बाइक से रहेगा।
यह भी पढ़े –
कम बजट में ले जाओ Tata Nano की धाकड़ कार, एडवांस फीचर और जानदार इंजन के साथ
Royal Enfield को अकेले ही धमका देती हैं 900cc की ये भौकाली पहाड़न बाइक, देखे तो कौन हैं
9 सीटर Bolero का इंजन फूकने आ रही 11 सीटर Kia Carnival, वजनदार लुक से सबको चौकाया
Splendor का छीनने ताज लौट रही Yamaha RX100, सुपरबाइक की तरह पावर और चार्मिंग लुक
स्पोर्ट लुक और प्रीमियम फीचर के साथ पेश Audi Q7 Bold Edition, स्पोर्ट कार