Ola S1X: देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी Ola ने अब अपने किफायती स्कूटर Ola S1X का 4 किलोवॉट बैटरी वाला वेरिएंट पेश किया है, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 190 किलोमीटर तक की है। इसी के साथ कंपनी अब अपने सभी स्कूटर की बैटरी पर 8 साल या 80 हजार किलोमीटर तक की वॉरंटी दे रही है। आइये जानते हैं Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में
Ola S1X Features
Ola S1X में सभी एडवांस और प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। जैसे की LED हैडलाइट, एंटी थेफ्ट अलार्म, क्रूजर कंट्रोल, राइडिंग मोड, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, ट्यूबलेस टायर, 5 इंच की डिस्प्ले, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाती है।
Ola S1X Range and Speed
Ola S1X में पावरफुल क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक दी गई है यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 195KM की शानदार ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम हो जाती है। वही फास्ट चार्जर की सहायता से इसमें लगी बैटरी को तीन से चार घंटे के भीतर फुल चार्ज किया जा सकता है।
Ola S1X Price
Ola S1X के कीमत की बात की जाए तो सबसे पहले आप लोगो को बता दें कई ओला कंपनी की तरफ से लॉन्च की जाने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1X है। जिसकी ऑन रोड कीमत 1,09,891 रुपए है ।
ये भी पढ़े-
24.5kmpl का धाकड़ माइलेज देती है 2024 Maruti Dzire कार, कीमत आपके बजट में, जल्द खरीदें
Honda Activa 6G स्कूटर में 109.51 सीसी इंजन के साथ मिलता है 60 kmpl का माइलेज, जानें कीमत
16,584 रुपये की मासिक EMI पर शो-रूम से उठा लाएं MG Comet EV कार, मिलेगा 230KM का रेंज
1 लाख से भी कम कीमत में अपना बना सकेंगे Kia seltos कार, जानिए कैसे?
ओह तेरी! मात्र 2,654 रुपये के डाउन पेमेंट में मिल जाएगी Bajaj Discover 100T बाइक, जानिए EMI प्लान