Kia seltos: अगर आप इस समय कार खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल में Kia seltos कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी कीमत On-Road Price 12,65,078 लाख रुपये है। मगर इसे 90,000 रुपये की EMI पर भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?
Kia seltos Features
वही अगर फीचर्स की बात करें तो Kia seltos कार में इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप (10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट), ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं और सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और जैसे फीचर भी मिलते हैं।
Kia seltos Engine and Mileage
Kia seltos कार तीन इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 115पीएस की पावर और 144एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन से जुड़ा है जो 116पीएस की बेहतर पावर और 250एनएम का आउटपुट जनरेट करता है और एक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ है ये 160पीएस की मजबूत पावर और 253एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वही अगर माइलेज की बात करें तो किआ सेल्टोस का एआरएआई द्वारा दावा किया गया है कि ये कार आपको 17 से 20.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।
OLA S1 Pro का ताबड़तोड़ लुक देगा सबको शानदार टक्कर, इस स्कूटर के फीचर हैं सबसे मस्त और झकास
Kia seltos Price & EMI Plan
भारतीय बाजार में Kia seltos की On-Road कीमत Rs.12,65,078 लाख है। मगर इसे 90,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 90,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद 11,75,078 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs29,690 की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
मात्र 4,728 की आशान EMI पर अपना बनाये Yamaha की ये धाकड़ Bike Advance फीचर्स के साथ
बाप रे इतना सस्ता! मात्र 2 लाख रुपये शो-रूम में जमा करके घर ले जाएँ Kawasaki 2024 KLX230 S बाइक
यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट के साथ Bajaj Discover 100T बाइक में मिलते है कई धांसू फीचर्स, देखें
पॉकेट से अभी निकाले 15,719 रुपये और तुरंत घर ले आएं Tata Punch CNG कार